जयपुर. राजस्थान में लगातार कुत्तों के द्वारा लोगों पर हमले करने के मामले सामने आ रहे हैं। राजस्थान के खैरथल इलाके में कुत्तों ने 7 साल की बच्ची को नोंच-नोंच कर मार डाला। कुत्ते 7 साल की मासूम के सिर और पैर को भी खा गए। जिसने भी मासूम का शव देखा तो वह भी डर गया कि किस कदर कुत्तों ने मासूम को नोंचा है।
पूरा मामला खैरथल इलाके के किरवारी गांव का है। यहां गांव की ही रहने वाली 4 से 5 लड़कियां खेत में बेर खाने के लिए गई हुई थी। इनमें 7 साल की इकराना भी शामिल थी। लड़कियों को बुजुर्ग ने कहा था कि बेर खाने के बाद कुएं की तरफ रहना। इधर-उधर मत जाना। लेकिन यह बात कहकर बुजुर्ग वहां से चले गए। और सभी बच्चियां पैदल-पैदल खेत से गांव की तरफ आने लगी।
बच्चियों को आता देख वहां 5 से 6 आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। बाकी बच्चियां तो वहां से भागने में सफल रही लेकिन इकराना वहां से भाग नहीं पाई और कुत्तों ने उसे घेर लिया और इसके बाद उसके शरीर पर 5 से 6 जगह से नोंचने लगे। बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनकर पास के खेत में काम कर रहे बलराम और कृष्णा वहां पहुंचे और कुत्तों को मारकर भगाया।
फिर आसपास के लोग बच्ची को ट्रैक्टर में अस्पताल की तरफ लेकर गए जहां भी कुत्ते लगातार उस ट्रैक्टर का पीछा करते रहे। अस्पताल में डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले भी डॉग बाइट के कई मामले सामने आ चुके हैं।
सेटेलाइट हॉस्पिटल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नीतीश ने बताया कि जिस समय बच्ची को अस्पताल लाया गया उस वक्त वह अस्पताल में थे। एक बार बच्ची को देखकर वह भी परेशान हो गए क्योंकि बच्ची के शरीर पर 40 से 50 घाव हो चुके थे। कम से कम आधा दर्जन कुत्तों ने उस पर हमला किया होगा। यहां तक कि कुत्तों ने मासूम के बाल तक उखाड़ दिए थे। जब बच्ची को अस्पताल में लाया गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
यह भी पढ़ें-राजस्थान से दिल दहला देने वाली तस्वीर, कुत्ते की तरह सड़कों पर टहल रहा टाइगर