Jaipur Hospital Fire: 'वो मेरी मौसी का बेटा था..एक दिन बाद छुट्टी होनी थी, लेकिन ICU में जिंदा जल गया

Published : Oct 06, 2025, 09:10 AM IST
Jaipur SMS Hospital Fire Accident

सार

Jaipur SMS Hospital Fire Accident : जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में रविवार देर रात अचानक आग लगने से 8 मरीजों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा मरीज घायल हैं। 

Jaipur SMS Hospital Trauma Centre ICU Fire : राजस्थान के सबसे बड़े अस्पताल जयपुर SMS (सवाई मान सिंह) अस्पताल ट्रोमा सेंटर में रविवार रात बड़ा हादसा हो गया। ICU में आग लगने से 8 मरीजों की दर्दनाक मौत हो गई और 20 से अधिक मरीज झुलसकर घायल हो गए, जिनमें से कई की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। आग इतनी भायनक थी कि  लपटों और धुएं के बीच मरीजों को बेड समेत बाहर निकाला गया। आलम यह था कि सड़क पर मरीज बुरी तरह चीख-पुकार कर रहे थे। जिसने भी ह भयानक मंजर देखा उसका कलेजा कांप गया।

सिस्टम की लापरवाही फिर बेनकाब!

जयपुर SMS (सवाई मान सिंह) अस्पताल में हुआ यह हादसा सिस्टम की घोर लापरवाही को उजागर करता है। शुरूआती जांच में सामने आ रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।  आग की लपटें इतनी विकराल थीं कि  लोग ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं कि सभी मरीज सुरक्षित रहें और अब किसी की जान नहीं जाए। मरीजों के परिजन बुरी तरह बिलख रहे हैं, साथ ही प्रशासन पर कई आरोप भी लगा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें-Jaipur Hospital Fire: जयपुर के SMS अस्पताल में भीषण आग, ट्रॉमा सेंटर में 6 मरीजों की जलकर दर्दनाक मौत, मचा हड़कंप

 

आग इतनी विकराल कि ICU पूरा जलकर हुआ खाक

दरअसल, जयपुर SMS अस्पताल में यह आग रविवार रात करीब 11 बजे के आसपास लगी। आग इतनी विकराल थी कि देखते ही देखते आग ने पूरे अस्पताल को अपनी चपेट में ले लिया। आईसीयू के जिस कमरे में आग लगी, वहां रखा सारा सामान जल कर खाक हो गया। एक मरीज की तो दम घुटने से आईसीयू के बिस्तर पर ही मौत हो गई। तो बाकी मरीजों ने बाहर आते ही दम तोड़ दिया। वहीं न्यूरो आईसीयू वार्ड में धुआं भर गया। अंदर जाने का कोई रास्ता नहीं था। 

आईसीयू के मरीज सड़क पर लेटे रहे

दूसरी मंजिल पर बने आईसीयू में अचानक उठीं लपटों को देख कोहराम मच गया। आनन-फानन में  लपटों और धुएं के बीच मरीजों को बेड समेत बाहर निकाला गया।  परिजन अपने-अपने मरीजों को सड़क पर ले आए। आलम यह था कि एसएमएस हॉस्पिटल परिसर के बाहर सड़क पर  मरीज बिस्तर पर लेटे रहे। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि आज तक उन्होंने आग का इतना भयानक रूप नहीं देखा।

यह भी पढ़ें-कोटा में बड़ा हादसा: टीवी एक्ट्रेस के 2 बेटों की मौत, एक बेटा था एक्टर

चश्मदीद ने सुनाया जयपुर SMS अस्पताल का भयानक मंजर

हादसे के एक चश्मदीद ने बताया कि जयपुर SMS अस्पताल में यह हादसा रविवार रात करीब 11 बजे उस समय जब देखा तब आईसीयू वार्ड से अचानक से धुआं निकलना शुरू हुआ। उनका कहना था कि आग भड़कने से 20 मिनट पहले धुआं निकलना शुरू हुआ था। कुछ देर बाद तेज लपटें उठने लगीं। आलार्म बजते ही जब अस्पताल का स्टॉप मौके पर पहुंचा तो पूरे वार्ड में धुआं भर चुका था। अंदर जाने का कोई रास्ता नहीं था। किसी तरह लोग अंदर पहुंचे और सभी मरीजों को बेड सहित बाहर निकाला गया। युवक ने बताया कि इस हादसे में मेरी मौसी का बेटा था, उसकी उम्र 25 साल थी और नाम पिंटू था, वह अपनी बीमारी से पूरी तरह ठीक हो गया था। एक दो दिन में उसकी छुट्टी होने वाली थी। लेकिन इस आग ने उसे हमेशा के लिए सुला दिया और उसकी मौत हो गई।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची