जयपुर का टाउन हॉल फिर बना विवाद का केंद्र, सुप्रीम कोर्ट पहुंचे शाही परिवार और सरकार

Published : Jun 02, 2025, 05:33 PM IST
jaipur town hall dispute royal family vs government supreme court case

सार

Royal family's claim Supreme Court: जयपुर का ऐतिहासिक टाउन हॉल विवादों में घिरा। शाही परिवार ने सरकार के म्यूजियम बनाने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। क्या होगा इतिहास और लोकतंत्र का टकराव?

Jaipur Town Hall dispute: जहां कभी राजस्थान की राजनीति की धड़कनें सुनाई देती थीं, वहीं अब एक नई कानूनी जंग की गूंज उठ रही है। जयपुर का ऐतिहासिक टाउन हॉल, जो एक समय विधानसभा का केंद्र था, अब संस्कृति और स्वामित्व के टकराव में फंसा हुआ है। इस बार मामला पहुंचा है भारत की सबसे बड़ी अदालत तक और सवाल सिर्फ इमारत का नहीं, इतिहास और अधिकार का है।

हेरिटेज म्यूजियम में तब्दील करने के फैसले पर बवाल

2022 में राज्य सरकार ने जयपुर के टाउन हॉल को “वर्ल्ड क्लास हेरिटेज म्यूजियम” में बदलने का फैसला किया था। तभी से यह मुद्दा तूल पकड़ने लगा। शाही परिवार का कहना है कि यह भवन 1949 में भारत सरकार और जयपुर राजघराने के बीच हुए एक विशेष करार के तहत केवल “आधिकारिक उपयोग” के लिए दिया गया था।

सुप्रीम कोर्ट में उठे गंभीर संवैधानिक सवाल

राजमाता पद्मिनी देवी सहित अन्य याचिकाकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर इस फैसले को चुनौती दी है। मामले की सुनवाई कर रही पीठ जिसमें न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्र और न्यायमूर्ति ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह शामिल हैं ने कहा कि यह "गंभीर संवैधानिक मुद्दा" है और इस पर विस्तार से विचार किया जाएगा। हालांकि कोर्ट ने हाई कोर्ट द्वारा दी गई राहत पर फिलहाल रोक लगाने से इनकार कर दिया।

सरकार और शाही परिवार आमने-सामने

राज्य सरकार की ओर से पेश अतिरिक्त महाधिवक्ता शिव मंगल शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि यह विवाद संविधान के अनुच्छेद 363 से जुड़ा है, जिसमें पूर्व रियासतों और भारत सरकार के बीच हुए करारों की न्यायिक व्याख्या सीमित होती है। वहीं याचिकाकर्ता पक्ष की ओर से वकील हरीश साल्वे ने दलील दी कि यह मामला नागरिक अधिकारों और निजी संपत्ति से जुड़ा है, इसलिए इसे अनुच्छेद 14, 21 और 300A के तहत देखा जाना चाहिए।

क्या टकराएंगे इतिहास और लोकतंत्र के मूल्य?

यह मामला अब महज एक इमारत का नहीं रहा, यह सवाल बन चुका है कि भारत में पूर्व रियासतों और शाही परिवारों के अधिकार आज के लोकतांत्रिक और संवैधानिक ढांचे में कितनी जगह रखते हैं। सुप्रीम कोर्ट की अगली सुनवाई इस ऐतिहासिक बहस को दिशा देगी।

यह भी पढ़ें: छोटे शहर, बड़ा जाल, संभल और अरावली में नकली खाने-पीने का धंधा बेनकाब

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद