राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के चलते मानसून एक्टिव हो गया है। इसके चलते प्रदेश में कड़ाके की ठंड के साथ बादल भी छाए है, साथ ही कई जिलों में बूंदाबांदी के साथ ओलों की बारिश का दौर जारी है। जानिए आपके जिले के मौसम के क्या है ताजा हाल।
जयपुर (jaipur). राजस्थान में जनवरी महीने में करीब 26 दिनों तक पड़ी कड़ाके की सर्दी के बाद अब मौसम में एक्टिव हुए पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते आज राजस्थान के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला। आज के मौसम के चलते लोगों को कड़ाके की सर्दी के मौसम में मानसून जैसा एहसास हुआ है। दरअसल आज राजस्थान के सभी जिलों में सुबह से बादलों की आवाजाही का दौर जारी है। वहीं तेज हवाओं के साथ बारिश होने की भी संभावना है।
जमकर बरसे ओले, जारी है बादलों का आना
राजस्थान में बीती रात जोधपुर चित्तौड़गढ़ बाड़मेर दौसा समेत कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी और बारिश हुई। वही आज सुबह एक बार फिर बादलों की आवाजाही शुरू हो चुकी है तो कहीं घने बादल छाए हुए हैं। बादलों की आवाजाही के चलते आज राजस्थान के तापमान में भी बड़ा बदलाव देखने को मिला। सीकर के फतेहपुर जयपुर के जोबनेर समेत कई इलाकों में जहां तापमान माइनस में रिकॉर्ड दर्ज किया जा रहा था वही आज तापमान में 5 से 6 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है। वहीं उदयपुर में बीती रात हुई बारिश में जमकर ओले बरसे। सुबह होने तक जम गई ओले की परत।
5 दिनों तक बदलता रहेगा तापमान
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते राजस्थान में यह बदलाव हुआ है। आज राजस्थान में बांसवाड़ा डूंगरपुर जैसलमेर को छोड़ दें तो ज्यादातर इलाकों में बादलों की आवाजाही और तेज हवाओं का दौर जारी है। बारिश का यह दौर अगले 18 घंटों तक रहने वाला है। इसके बाद अगले 4 से 5 दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा। ऐसे में तापमान में उतार-चढ़ाव भी होता रहेगा। हालांकि आगामी दिनों में कोहरा छाने की भी संभावना है।
मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अब यदि पहाड़ी इलाकों जैसे जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बारिश होती है तो वहां से चलने वाली सर्द हवाओं से राजस्थान में एक बार फिर कड़ाके की सर्दी का एहसास हो सकता है साथ ही तापमान में गिरावट में आ सकता है।