राजस्थान में भयंकर सर्दी में मानसून जैसे हालात: तेज हवाओं के साथ बरसे ओले, बिछ गई सफेद चादर, देखिए वीडियो

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के चलते मानसून एक्टिव हो गया है। इसके चलते प्रदेश में कड़ाके की ठंड के साथ बादल भी छाए है, साथ ही कई जिलों में बूंदाबांदी के साथ ओलों की बारिश का दौर जारी है। जानिए आपके जिले के मौसम के क्या है ताजा हाल।

जयपुर (jaipur). राजस्थान में जनवरी महीने में करीब 26 दिनों तक पड़ी कड़ाके की सर्दी के बाद अब मौसम में एक्टिव हुए पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते आज राजस्थान के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला। आज के मौसम के चलते लोगों को कड़ाके की सर्दी के मौसम में मानसून जैसा एहसास हुआ है। दरअसल आज राजस्थान के सभी जिलों में सुबह से बादलों की आवाजाही का दौर जारी है। वहीं तेज हवाओं के साथ बारिश होने की भी संभावना है।

जमकर बरसे ओले, जारी है बादलों का आना

Latest Videos

राजस्थान में बीती रात जोधपुर चित्तौड़गढ़ बाड़मेर दौसा समेत कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी और बारिश हुई। वही आज सुबह एक बार फिर बादलों की आवाजाही शुरू हो चुकी है तो कहीं घने बादल छाए हुए हैं। बादलों की आवाजाही के चलते आज राजस्थान के तापमान में भी बड़ा बदलाव देखने को मिला। सीकर के फतेहपुर जयपुर के जोबनेर समेत कई इलाकों में जहां तापमान माइनस में रिकॉर्ड दर्ज किया जा रहा था वही आज तापमान में 5 से 6 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है। वहीं उदयपुर में बीती रात हुई बारिश में जमकर ओले बरसे। सुबह होने तक जम गई ओले की परत।

5 दिनों तक बदलता रहेगा तापमान

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते राजस्थान में यह बदलाव हुआ है। आज राजस्थान में बांसवाड़ा डूंगरपुर जैसलमेर को छोड़ दें तो ज्यादातर इलाकों में बादलों की आवाजाही और तेज हवाओं का दौर जारी है। बारिश का यह दौर अगले 18 घंटों तक रहने वाला है। इसके बाद अगले 4 से 5 दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा। ऐसे में तापमान में उतार-चढ़ाव भी होता रहेगा। हालांकि आगामी दिनों में कोहरा छाने की भी संभावना है।

मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अब यदि पहाड़ी इलाकों जैसे जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बारिश होती है तो वहां से चलने वाली सर्द हवाओं से राजस्थान में एक बार फिर कड़ाके की सर्दी का एहसास हो सकता है साथ ही तापमान में गिरावट में आ सकता है।

इसे भी पढ़े-लद्दाख को बचाने के लिए बर्फीले पहाड़ों के बीच अनशन पर सोनम वांगचुक, तीन दिनों से डटे हुए हैं, हाड़ कंपाने वाली ठंड भी डिगा नहीं सकी इरादा

Share this article
click me!

Latest Videos

'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग