
जयपुर. जम्मू-कश्मीर के लोकप्रिय पर्यटन स्थल पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस हमले में जयपुर के रहने वाले नीरज उधवानी की मौत हो गई, जिससे राजस्थान में शोक की लहर दौड़ गई है। जानकारी के अनुसार, नीरज हाल ही में दुबई से घूमकर लौटे थे और अपनी पत्नी के साथ कश्मीर ट्रिप पर गए थे। घटना के समय उनकी पत्नी होटल में थीं, जिस कारण वे सुरक्षित रहीं, लेकिन नीरज आतंकियों की गोलियों का शिकार हो गए।
बता दें कि नीरज दुबई में जॉब करते थे। वह 4 दिन पहले ही जयपुर लौटे थे। इसके बाद तीन दिन पहले पत्नी के साथ जयपुर से घूमने पहलगाम आए थे। लेकिन उनको क्या पता था कि कश्मीर घूमना उनके जीवन का सबसे आखिरी पल होगा। जिसकी खूबसूरती निहारने के लिए 2000 किलोमीटर दूर से आए थे, वहां उनकी मौत हो जाएगी।
यह भी सामने आया है कि नीरज की हाल ही में शादी हुई थी और वे वैवाहिक जीवन के शुरुआती दिनों का आनंद लेने कश्मीर गए थे। उनके बड़े भाई किशोर उधवानी इनकम टैक्स विभाग में कार्यरत हैं। नीरज के शव को आज रात इंडिगो की फ्लाइट से जयपुर लाया जाएगा।
घटना बैसरन के उस घास के मैदान में हुई जिसे ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ कहा जाता है। घने जंगलों से घिरे इस क्षेत्र में 3 से अधिक हथियारबंद आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें अब तक 26 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। हमले की जिम्मेदारी TRF नामक संगठन ने ली है, हालांकि एजेंसियों को शक है कि इसके पीछे लश्कर-ए-तैयबा का हाथ है।
नीरज की असमय मृत्यु ने उनके परिवार को गहरे दुख में डाल दिया है। पूरे जयपुर में इस घटना को लेकर गुस्सा और शोक का माहौल है। शोकसंतप्त परिवार ने भारत सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में कोई और परिवार इस तरह उजड़ने से बच सके।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।