राजस्थान में चल रहे इस बड़े मेले में बम विस्फोट की धमकी

राजस्थान के जैसलमेर में रामदेवरा मेले में बम धमाके की धमकी मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। एक धमकी भरे पत्र में कपड़े से बने घोड़ों में बम होने की आशंका जताई गई है, जिन्हें श्रद्धालु परंपरागत रूप से मेले में लाते हैं।

subodh kumar | Published : Sep 11, 2024 2:35 AM IST / Updated: Sep 11 2024, 08:22 AM IST

जैसलमेर. राजस्थान के जैसलमेर जिले में इन दिनों मिनीकुंभ का नजारा देखने को मिल रहा है। यहां के रामदेवरा में बाबा रामदेव का मेला चल रहा है। जहां पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। इसी बीच यहां मेले में बम धमाके की धमकी दी गई है। जिसके बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर है।

एक पर्ची से मचा हड़कंप

Latest Videos

पूरे कस्बे में छानबीन की जा रही है। मामले में एसपी सुधीर चौधरी का कहना है कि जीआरपी पुलिस के हेड कांस्टेबल को पोकरण के रेलवे स्टेशन पर एक पर्ची मिली। जिसमें लिखा गया कि कपड़े के बने घोड़े लेकर आ रहे श्रद्धालुओं की जांच कीजिए क्योंकि उसमें बम हो सकता है।

टॉयलेट में बैठकर लिख रहा हूं लेटर

मामला जैसे ही पुलिस के उच्च अधिकारियों के पास पहुंचा तो इलाके में सनसनी फैल गई। धमकी वाले लेटर में यह लिखा गया है कि मैं यह डर के मारे टॉयलेट में बैठकर लिख रहा हूं। आप तलाशी लीजिए,बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स और पुलिस को सूचना दे दीजिए। आतंकी मंदिर को उड़ा सकते हैं।

घोड़े की सवारी

आपको बता दे कि लोक देवता बाबा रामदेव की सवारी घोड़े को माना जाता है। जो भी श्रद्धालु मेले में दर्शन करने के लिए आता है वह भगवान के लिए कागज और लकड़ी से बना घोड़ा जरूर लेकर आता है और उसे भगवान को चढ़ाता है। लेटर लिखने वाले शख़्स ने इन्ही घोड़े में बम होने की बात कही थी।

नहीं मिला कहीं बम

धमकी वाला लेटर मिलने के बाद पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसी के द्वारा इलाके में सर्च भी किया गया लेकिन न तो मंदिर और न ही मेला क्षेत्र में कोई संदिग्ध वस्तु मिल पाई है। आपको बता दे कि इससे पहले राजधानी जयपुर में भी इसी तरह बम से उड़ने की धमकी मिली थी लेकिन सभी मामले झूठे निकले थे।

यह भी पढ़ें : टाइगर देखने गए 10 पर्यटकों का अचानक हुआ मौत से सामना...जीवन भर रहेगा याद

Share this article
click me!

Latest Videos

बच्चों के बीच जाकर जब टीचर बन गए CM Yogi Adityanath, दिए सवालों के जवाब
रायबरेलीः बाल काटने वाले नाई को राहुल गांधी ने भिजवाए 4 गिफ्ट
जमानतः 7 शर्तों में बंधकर जेल से बाहर आएंगे अरविंद केजरीवाल
घाटी में चुनाव लड़ने वाली ये खूबसूरत लड़की कौन? कहा- फाइट में नहीं है BJP
Akhilesh Yadav ने क्यों यूपी को बता दिया फर्जी एनकाउंटर की राजधानी #Shorts