
जैसलमेर. राजस्थान के जैसलमेर जिले में इन दिनों मिनीकुंभ का नजारा देखने को मिल रहा है। यहां के रामदेवरा में बाबा रामदेव का मेला चल रहा है। जहां पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। इसी बीच यहां मेले में बम धमाके की धमकी दी गई है। जिसके बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर है।
एक पर्ची से मचा हड़कंप
पूरे कस्बे में छानबीन की जा रही है। मामले में एसपी सुधीर चौधरी का कहना है कि जीआरपी पुलिस के हेड कांस्टेबल को पोकरण के रेलवे स्टेशन पर एक पर्ची मिली। जिसमें लिखा गया कि कपड़े के बने घोड़े लेकर आ रहे श्रद्धालुओं की जांच कीजिए क्योंकि उसमें बम हो सकता है।
टॉयलेट में बैठकर लिख रहा हूं लेटर
मामला जैसे ही पुलिस के उच्च अधिकारियों के पास पहुंचा तो इलाके में सनसनी फैल गई। धमकी वाले लेटर में यह लिखा गया है कि मैं यह डर के मारे टॉयलेट में बैठकर लिख रहा हूं। आप तलाशी लीजिए,बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स और पुलिस को सूचना दे दीजिए। आतंकी मंदिर को उड़ा सकते हैं।
घोड़े की सवारी
आपको बता दे कि लोक देवता बाबा रामदेव की सवारी घोड़े को माना जाता है। जो भी श्रद्धालु मेले में दर्शन करने के लिए आता है वह भगवान के लिए कागज और लकड़ी से बना घोड़ा जरूर लेकर आता है और उसे भगवान को चढ़ाता है। लेटर लिखने वाले शख़्स ने इन्ही घोड़े में बम होने की बात कही थी।
नहीं मिला कहीं बम
धमकी वाला लेटर मिलने के बाद पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसी के द्वारा इलाके में सर्च भी किया गया लेकिन न तो मंदिर और न ही मेला क्षेत्र में कोई संदिग्ध वस्तु मिल पाई है। आपको बता दे कि इससे पहले राजधानी जयपुर में भी इसी तरह बम से उड़ने की धमकी मिली थी लेकिन सभी मामले झूठे निकले थे।
यह भी पढ़ें : टाइगर देखने गए 10 पर्यटकों का अचानक हुआ मौत से सामना...जीवन भर रहेगा याद
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।