दूल्हा खुश नहीं कर पाया, तो दुल्हन को मजबूरी में उठाना पड़ा ऐसा कदम

ब्यावर में एक अनोखा मामला सामने आया है जहाँ एक दुल्हन ने पति के साथ जाने से इनकार कर दिया क्योंकि वह उसके साथ खुश नहीं थी। युवती का कहना है कि उसे उसके पिता के पास वापस भेज दिया जाए, जबकि युवक का आरोप है कि शादी के नाम पर उससे पैसे ऐंठे गए हैं।

Arvind Raghuwanshi | Published : Sep 10, 2024 12:54 PM IST / Updated: Sep 10 2024, 06:25 PM IST

अजमेर. राजस्थान में लुटेरी दुल्हन के हम कई मामले सुनते हैं। लेकिन राजस्थान के अजमेर संभाग के ब्यावर क्षेत्र से एक अनोखा मामला सामने आया है। जब पति अपनी पत्नी को खुश नहीं कर सका तो उसकी पत्नी घर छोड़कर चली गई। लेकिन युवक ने शादी के नाम पर रुपए ऐंठने का मामला दर्ज कराया है।

दुल्हन जो जिद की उसे पूरा करके ही मानी

Latest Videos

दरअसल, दोनों ब्यावर के चांगगेट पर आपस में झगड़ा कर रहे थे। युवक युवती को अपने साथ ले जाना चाहता था लेकिन वह उसके साथ नहीं गई। मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामला शांत करवाया।

दुल्हन मध्य प्रदेश के सतना की रहने वाली

युवती ने पुलिस को बताया कि वह मध्य प्रदेश के सतना क्षेत्र की रहने वाली है। यहां पर वह कैसे आई इस बात का उसे खुद को ही नहीं पता। लेकिन वह युवक के साथ नहीं रहना चाहती क्योंकि वह उसके साथ सुखी नहीं है। युवती का कहना है कि उसे अपने पिता के पास भिजवाया जाए।

दूल्हा बता रहा दुल्हन के जाने की अलग ही वजह

वहीं युवक का कहना है कि पिछले गुरुवार को मोनू नाम के लड़के ने 2 लाख रुपए लेकर युवती से शादी करवाई। साथ ही एक एग्रीमेंट भी दिया है। वह अपनी पत्नी को लेकर मार्केट भी गया। वहां उसे साड़ी और अन्य सामान दिलवा दिया, लेकिन जब महंगे सामान नहीं दिलाए तो दुल्हन नाराज हो गई और फिर युवक को पहचानने से तक मना कर दिया।

राजस्थान के कुंवारों के मामले नहीं थमते

राजस्थान में लुटेरी दुल्हन का यह पहला मामला नहीं है। अमूमन राजस्थान में हर महीने औसतन 15 मामले सामने आते हैं। ज्यादातर मामले ग्रामीण क्षेत्र के होते हैं। गिरोह ऐसे लोगों को अपना शिकार बनाते हैं जो काफी उम्र बीतने के बाद भी कुंवारे रहते हैं और शादी के लिए लड़की ढूंढते रहते हैं।

यह भी पढ़ें-आप शादी करिए और सरकार फ्री में देगी इतने लाख रुपए, जानिए किन-किन को मिलेगा फायदा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कैशलेस समाज की डराने वाली हकीकत, Shocking वीडियो #shorts
बच्चों के बीच जाकर जब टीचर बन गए CM Yogi Adityanath, दिए सवालों के जवाब
2029 में कौन बनेगा देश का प्रधानमंत्री? योगी-राहुल में किसका राजयोग है प्रबल
परिवार में कितने लोग बनवा सकते हैं Ayushman Card? आ गया नया रूल
इस्तीफे के लिए तैयार ममता बनर्जी, डॉक्टरों से बातचीत में क्या पेंच फंसा? । Kolkata Doctor Case