GF से मिलना युवक को पड़ा भारी, लड़की वालों पर मारने का शक, ऐसे हुआ मौत का खुलासा

जैसलमेर में एक युवक का शव रेत के टीले से बरामद हुआ है। पुलिस ने हत्या की पुष्टि करते हुए दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। शुरुआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ लग रहा है।

Jaisalmer Murder Crime News: राजस्थान के जैसलमेर जिले में एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने हत्या की पुष्टि करते हुए बताया कि एक लड़के का शव रेत के टीले से बरामद किया गया है। इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और व्यापारियों ने कस्बे को बंद रख दिया है।

कई दिनों से लापता था मृतक

Latest Videos

मृतक युवक की पहचान हजरत अली के रूप में हुई है, जो पिछले कुछ दिनों से लापता था। परिजनों ने जब लड़के को ढूंढना शुरू किया तो उन्हें कुछ लोगों पर शक हुआ। परिवार वालों ने नाचना थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की और दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया।

आरोपियों ने पुलिस के सामने खोले राज

पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की बात कबूली और शव को दफनाने की जगह बताई। पुलिस ने आरोपियों द्वारा बताए गए जगह पर पहुंचे और डेड बॉडी बरामद किया। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए पोकरण अस्पताल भेज दिया है।

प्रेम प्रसंग का है मामला आया सामने

जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ लग रहा है। पुलिस टीम मामले की गहराई से जांच कर रही है और इस हत्या में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है।

मृतक के परिजनों के ने पुलिस पर लगाए आरोप

मृतक के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि शव को श्मशान से बरामद किया है न की रेत के टीले से। साथ ही उन्हें युवक का चेहरा भी सही से नहीं देखने दिया और डेड बॉडी को बिना बताए पोकरण अस्पताल ले जाया गया।

ये भी पढ़ें: क्रूर पिता ने 10 महीने के बेटे को नींद में दी ऐसी भयानक मौत, कांप जाएगा कलेजा

Share this article
click me!

Latest Videos

'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका