जैसलमेर (jaisalmer news). राजस्थान के जैसलमेर जिले की घटना सामने आई है। यहां एक सैन्य अभ्यास के दौरान तीन मिसाइलें अचानक एक खेत में आ गई हालांकि गनीमत रही कि जिस दौरान यह हादसा हुआ उस वक्त खेत में कोई मौजूद नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। सेना के जवानों को दो मिसाइलों का मलबा तो मिल चुका है लेकिन तीसरे मलबे की तलाश में लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है। करीब एक दर्जन से ज्यादा सेना के जवान तीसरे मिसाइल के मलबे की तलाश में जुटे हैं।
सेना प्रैक्टिस के दौरान हुई तकनीकी गड़बड़ी
दरअसल जैसलमेर के पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में सेना का अभ्यास चल रहा था। इसी दौरान जमीन से हवा में मार करने वाली तीन मिसाइल दागी गई लेकिन कोई तकनीकी खामी होने के चलते तीनों में से आई हवा में ही फट गई और जैसलमेर में ही अलग-अलग जगह गिर गई । सेना को एक मिसाइल का मलबा फायरिंग रेंज से बाहर नजदीकी गांव अग्रसर गांव के पास का काछब सिंह के खेत में मिला। जबकि दूसरे का सत्याया गांव से दूर एक सुनसान इलाके में।
मलबा तलाशने के साथ जांच कर रही सेना
इस बारे में सेना के अधिकारियों का कहना है कि पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में एक यूनिट अभ्यास कर रही थी। इसी दौरान यह मिस फायर हो गया और उड़ान के दौरान ही मिसाइल में विस्फोट हो गया हालांकि इसके कारणों का पता लगाने के लिए अभी जांच की जा रही है।
आपको बता दें कि सेना का कोई भी हथियार या अन्य कोई उपकरण क्षतिग्रस्त होता है या फिर गुम हो जाता है तो जब तक वह नहीं मिलता उसकी तलाश जारी होती है। इससे पहले सीकर में आर्मी की एक कार्बाइन बंदूक चोरी हो गई थी। जब तक वह नहीं मिली तब तक सेना के जवानों ने वहीं डेरा डाले रखा।
इसे भी पढ़े- क्रैश हुए Mirage 2000 और Sukhoi-30 लड़ाकू विमान, ग्वालियर से भरी थी उड़ान, एक पायलट की मौत
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।