मैडम और टीचर में रात गुजारने की डील: कमरे में जाते ही युवक के उतार दिए सारे कपड़े...फिर शॉकिंग काड

Published : Mar 24, 2023, 03:50 PM ISTUpdated : Mar 24, 2023, 03:58 PM IST
Bhilwara news

सार

राजस्थान के भीलवाड़ा से शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पहले एक सरकारी टीचर को प्यार के जाल में फंसाया। फिर उसका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर लाखों रुपए ठगे। दोनों में एक राथ साथ गुजारने की डील हुई थी।

भीलवाड़ा. राजस्थान की भीलवाड़ा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पहले तो एक महिला ने फोन कर एक सरकारी टीचर को अपने झांसे में लिया। और से बातचीत शुरू कर उसे अपने पास मिलने के लिए बुला लिया। महिला ने टीचर को ऑफर भी दिया कि दोनों साथ में ही रात गुजारेंगे वह भी अलग कमरा लेकर। ऐसे में शिक्षक भी महिला के झांसे में आ गया और पहुंच गया महिला के पास दोनों गाड़ी में बैठे। लेकिन कुछ दूरी के बाद ही महिला के साथियों ने गुरु जी को नंगा कर उनका वीडियो बना लिया और फिर उसे वायरल करने की धमकी देकर लाखों रुपए ऐंठ लिए।

महिला ने टीचर को ऐसे अपने हुस्न के झांसे में लिया

मामले में पीड़ित शिक्षक भंवर ने बताया कि मार्च की शुरुआत से ही उसके पास किसी आशा नाम की महिला का फोन आ रहा था। कई बार तो टीचर ने महिला को इग्नोर किया। लेकिन वह लगातार फोन करते ही रही। करीब 15 मार्च के आसपास टीचर अपनी इसी मौसी से मिलने के लिए भीलवाड़ा जाने वाला था। ऐसे में उस महिला ने टीचर को कहा कि वह भी भीलवाड़ा ही आई हुई है। दोनों मिलेंगे और साथ ही रुकेंगे। ऐसे में अब टीचर भी महिला के झांसे में आ गया। टीचर ने अपनी गाड़ी चित्तौड़ रोड पर एक पुलिया के नीचे खड़ी की। यहां महिला आई और उसके साथ एक अन्य युवक और था। महिला ने खुद का नाम आशा बताया और कहा कि साथ निभाना युवक उसका भाई है जो किसी काम से ही भीलवाड़ा आया हुआ है थोड़ी देर बाद चला जाएगा। लेकिन जैसे ही गाड़ी थोड़ी दूर पर चली तो दो बदमाशों ने गाड़ी रुक वाली।

मैडन ने टीचर के साथ यूं किया तगड़ा कांड

गाड़ी को बदमाश और महिला एक सुनसान इलाके में ले गए। यहां उन्होंने पहले तो गुरुजी को नंगा किया और फिर उनका वीडियो बना लिया। और धमकी दी कि यदि हमें रुपए नहीं दिए तो वीडियो को वायरल कर देंगे जिससे कि तुम्हारी बदनामी होगी और नौकरी भी चली जाएगी। पहले तो बदनामी के चक्कर में टीचर ने यह बात किसी को नही बताई। लेकिन अब पुलिस को शिकायत दी है। टीचर के मुताबिक महिला और उसके साथियों ने टीचर से करीब लाखों रुपए भी ऐंठ लिए।

यह भी पढ़ें-धार्मिक नगरी की रेव पार्टी में गंदा काम: ऐसी हालत में मिले लड़के-लड़कियां, पुलिसवालों को भी आ गई शर्म

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी