धार्मिक नगरी की रेव पार्टी में गंदा काम: ऐसी हालत में मिले लड़के-लड़कियां, पुलिसवालों को भी आ गई शर्म

राजस्थान के विश्व व्याख्यात धार्मिक नगरी पुष्कर से पुलिस ने रेव पार्टी को लेकर बड़ा एक्शन लिया है। यहां एक लग्जरी रिसोर्ट में दर्जनों लड़के और लड़कियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा तो वह मुंह छिपाए मांगती नजर आईं।

अजमेर. राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित पवित्र धाम पुष्कर से खबर है। खबर है कि यहां पर एक रिसोर्ट में रेव पार्टी हुई है। राजस्थान समेत मुंबई और दिल्ली के भी कई लड़के लड़कियां इसमें शामिल हुए हैं। पुलिस ने इनमें से करीब 35 से ज्यादा को गिरफ्तार किया है। भारी मात्रा में सूखा नशा भी बरामद किया गया हैं। लड़के और लड़कियों के परिवार को भी इसकी सूचना दी गई है। पार्टी के बाद जब लड़के लड़कियों को अरेस्ट किया गया तो वे मुंह छुपाए बैठे रहे और माफी मांगते रहे। पुष्कर थाना पुलिस ने ये रेड की है।

दिल्ली और मुंबई से आईं थीं हाईप्रोफाइल लड़कियां

Latest Videos

पुष्कर थाने के एसएचओ ने बताया कि थाना क्षेत्र में स्थित चांवडिया गांव मे एक रिसोर्ट में यह पार्टी चल रही थी। जयपुर के झोटवाड़ा इलाके में रहने वाले एक युवक ने इस रिसोर्ट को बुक किया था और उसके बाद राजस्थान के कई शहरों के अलावा दिल्ली और मुंबई के लोगों को भी इस पार्टी में बुलाया था। बुधवार रात से ये पार्टी शुरू हुई थी जो गुरुवार सवेरे तक जारी रहने वाली थी। लेकिन देर रात बुधवार को पुलिस पहुंच गई। एसएचओ ने बताया कि करीब सत्तर से ज्यादा बोतल शराब, गांजा और अन्य तरह का नशा बरामद किया गया है। वहां पर लड़कियां भी थीं जिन्हें बाद में हिरासत में लिया गया।

लाखों रुपए थी पार्टी की एंट्री फीस

पुलिस ने इस मामले में जयपुर के झोटवाड़ा निवासी डलमस जेम्स को अरेस्ट किया है। उसके अलावा मुंबई के कांदवली इलाके निवासी आर्नोल्ड और जयपुर के श्याम नगर विासी अक्षय जैन को भी गिरफ्तार किया है। अक्षय जैन के अलावा जयपुर के झोटवाड़ा निवासी डोनाल्ड जेम्स को भी पकडा गया है। डलमल जेम्स ने इस रिसोर्ट को दो दिन के लिए हायर किया था। टिकिट लाखों रुपयों में बेचे गए थे। रिसोर्ट मालिक को तलाश किया जा रहा है।

यहां 500 करोड़ खर्च करने जा रही है सरकार-वहीं ऐसा गंदा काम हो रहा

उल्लेखनीय है कि पुष्कर में स्थित दुनिया के इकलौते ब्रह्मा मंदिर और पूरे पुष्कर को विश्व स्तरीय बनाने के लिए सरकार करीब पांच सौ करोड़ रुपए खर्च करने की तैयारी कर रही है। ऐसे में रेव पार्टियों के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने बेहद सख्ती कर रखी है।

 

यह भी पढ़ें-कौन हैं ये खूबसूरत IAS परी बिश्रनोई, जो बीजेपी विधायक की बनने जा रहीं दुल्हन...जानिए शादी की तारीख

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी