धार्मिक नगरी की रेव पार्टी में गंदा काम: ऐसी हालत में मिले लड़के-लड़कियां, पुलिसवालों को भी आ गई शर्म

Published : Mar 24, 2023, 01:23 PM ISTUpdated : Mar 24, 2023, 02:26 PM IST
35 boy and girl caught in objectionable condition playing at rave party in Pushkar Resort

सार

राजस्थान के विश्व व्याख्यात धार्मिक नगरी पुष्कर से पुलिस ने रेव पार्टी को लेकर बड़ा एक्शन लिया है। यहां एक लग्जरी रिसोर्ट में दर्जनों लड़के और लड़कियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा तो वह मुंह छिपाए मांगती नजर आईं।

अजमेर. राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित पवित्र धाम पुष्कर से खबर है। खबर है कि यहां पर एक रिसोर्ट में रेव पार्टी हुई है। राजस्थान समेत मुंबई और दिल्ली के भी कई लड़के लड़कियां इसमें शामिल हुए हैं। पुलिस ने इनमें से करीब 35 से ज्यादा को गिरफ्तार किया है। भारी मात्रा में सूखा नशा भी बरामद किया गया हैं। लड़के और लड़कियों के परिवार को भी इसकी सूचना दी गई है। पार्टी के बाद जब लड़के लड़कियों को अरेस्ट किया गया तो वे मुंह छुपाए बैठे रहे और माफी मांगते रहे। पुष्कर थाना पुलिस ने ये रेड की है।

दिल्ली और मुंबई से आईं थीं हाईप्रोफाइल लड़कियां

पुष्कर थाने के एसएचओ ने बताया कि थाना क्षेत्र में स्थित चांवडिया गांव मे एक रिसोर्ट में यह पार्टी चल रही थी। जयपुर के झोटवाड़ा इलाके में रहने वाले एक युवक ने इस रिसोर्ट को बुक किया था और उसके बाद राजस्थान के कई शहरों के अलावा दिल्ली और मुंबई के लोगों को भी इस पार्टी में बुलाया था। बुधवार रात से ये पार्टी शुरू हुई थी जो गुरुवार सवेरे तक जारी रहने वाली थी। लेकिन देर रात बुधवार को पुलिस पहुंच गई। एसएचओ ने बताया कि करीब सत्तर से ज्यादा बोतल शराब, गांजा और अन्य तरह का नशा बरामद किया गया है। वहां पर लड़कियां भी थीं जिन्हें बाद में हिरासत में लिया गया।

लाखों रुपए थी पार्टी की एंट्री फीस

पुलिस ने इस मामले में जयपुर के झोटवाड़ा निवासी डलमस जेम्स को अरेस्ट किया है। उसके अलावा मुंबई के कांदवली इलाके निवासी आर्नोल्ड और जयपुर के श्याम नगर विासी अक्षय जैन को भी गिरफ्तार किया है। अक्षय जैन के अलावा जयपुर के झोटवाड़ा निवासी डोनाल्ड जेम्स को भी पकडा गया है। डलमल जेम्स ने इस रिसोर्ट को दो दिन के लिए हायर किया था। टिकिट लाखों रुपयों में बेचे गए थे। रिसोर्ट मालिक को तलाश किया जा रहा है।

यहां 500 करोड़ खर्च करने जा रही है सरकार-वहीं ऐसा गंदा काम हो रहा

उल्लेखनीय है कि पुष्कर में स्थित दुनिया के इकलौते ब्रह्मा मंदिर और पूरे पुष्कर को विश्व स्तरीय बनाने के लिए सरकार करीब पांच सौ करोड़ रुपए खर्च करने की तैयारी कर रही है। ऐसे में रेव पार्टियों के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने बेहद सख्ती कर रखी है।

 

यह भी पढ़ें-कौन हैं ये खूबसूरत IAS परी बिश्रनोई, जो बीजेपी विधायक की बनने जा रहीं दुल्हन...जानिए शादी की तारीख

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी