मौत के मुंह में पहुंच चुका था पुलिसवाला, लेकिन डॉक्टर ने जब भगवान बनकर बचाई जान-तो रो पड़ा कांस्टेबल

राजस्थान में चल रहे डॉक्टरों के आंदोलन के बीच सुखद किस्सा सामने आया है। जिन पुलिसकर्मियों ने डॉक्टर के साथ मारपीट की थी अब उसी डॉक्टर ने आधे घंटे सीपीआर देकर पुलिसकर्मी की जान बचाई है। उठते ही कांस्टेबल बोला-डॉक्टर नहीं होते तो मर ही जाता।

Arvind Raghuwanshi | Published : Mar 24, 2023 6:24 AM IST

जयपर. राजस्थान में राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में डॉक्टर्स पिछले 3 दिनों से जयपुर में सड़कों पर डटे हुए हैं। इस दौरान तीन बार तो पुलिस और डॉक्टरों के बीच हाथापाई और मारपीट जैसी घटना भी सामने आई है। लेकिन यही डॉक्टर से जयपुर में एक पुलिस कॉन्स्टेबल के लिए देवदूत बनकर आए हैं। यदि डॉक्टर समय पर इलाज नहीं करता तो कांस्टेबल की मौत हो जाती। डॉक्टर ने करीब आधे घंटे तक सीपीआर देकर कॉन्स्टेबल की जान बचाई है।

ऐसे डॉक्टर पुलिसवाले के लिए बन गया भगवान

Latest Videos

दरअसल जयपुर के स्टेचू सर्किल पर मौजूद डॉक्टर को खदेड़ने के लिए उन पर वाटर कैनन से पानी छोड़ा गया। इसी दौरान एक पुलिस कांस्टेबल को अचानक हार्ट अटैक आ गया। इसी दौरान वहां मौजूद डॉक्टर पुष्पेंद्र गर्ग ने यह सब कुछ होते देख लिया। डॉक्टर तुरंत भीड़ से अलग हुए और वहां खड़ी एक एंबुलेंस को अपने पास बुला कर कॉन्स्टेबल को उस में डालकर अपने हॉस्पिटल ले गए। हॉस्पिटल बंद रहने के चलते वहां स्टाफ भी मौजूद नहीं था। ऐसे में उन्होंने अपने स्तर पर ही इलाज करना शुरू कर दिया। पहले तो कॉन्स्टेबल के इलाज के लिए उस पर मशीन भी लगाई लेकिन जब कुछ नहीं बैठा तो उन्होंने फिर कॉन्स्टेबल को सीपीआर देना शुरू कर दिया।

पुलिसवाला बोला-डॉक्टर नहीं होते तो मैं मर ही जाता

कॉन्स्टेबल लगभग मौत के मुंह में जा चुका था। लेकिन डॉ पुष्पेंद्र उसे सीपीआर देते रहे। नतीजा यह निकला कि कॉन्स्टेबल की नब्ज़ धीरे धीरे चलने लगी। इसके बाद डॉक्टर ने तुरंत उसे ऑपरेट किया और फिर उसकी ब्लॉक हुई आर्टरी खोल दी। करीब 12 घंटे बाद उस कॉन्स्टेबल को होश आया तो उसके अधिकारी उससे मिलने के लिए वहां पहुंचे। तो उन्होंने डॉक्टर का आभार जताया। कॉन्स्टेबल का कहना है कि यदि आज डॉक्टर पुष्पेंद्र नहीं होते तो उनका परिवार का पालन पोषण करने की भी नौबत आ जाती।

Share this article
click me!

Latest Videos

आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
अमित शाह ने किया घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर करने का वादा #Shorts
रोटी-बेटी और माटी की सुरक्षा का वादा, झारखंड में BJP के संकल्प पत्र में क्या है सबसे खास
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
Chhath Puja 2024: नहाय खाय से लेकर सूर्योदय अर्घ्य तक, जानें छठ पूजा की सही डेट