SHOCKING NEWS: नफरत ने पति को बना दिया राक्षस, दनादन पेट में 17 बार घोंपा चाकू-काट दी सारी आंते

राजस्थान के दौसा जिले से एक पति की हैवानियत  की हद पार कर देने वाली शॉकिंग खबर सामने आई है। आरोपी पत्नी ने इतनी नफरत करने लगा कि उसे मौत के मुंह तक पहुंचा दिया। राक्षस की तरह एक के बाद एक 17 चाकू पेट में मारे-सारी आंते तोड़ दी।

दौसा (राजस्थान). खबर राजस्थान के दौसा जिले से है। 23 साल की महिला को उसके पति ने मौत के मुंह में पहुंचा दिया। पत्नी के कमर के निचले हिस्सों और पीट पर इतने चाकू मारे कि खून ही खून फैल गया। उसके बाद पति वहां से फरार हो गया। राहगीरों ने इसकी सूचना उसके परिवार को दी और बाद में पुलिस को इसकी जानकारी मिली। मामले की जांच दौसा जिले की बैजूपाडा पुलिस कर रही है।

खून से लथपथ हाल में जंगल में फेंक दी बॉडी

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि ढिगारिया कपूर गांव की रहने वाली विनीता मीणा गुरुवार करीब ग्यारह बजे नजदीकी गांव कोठीन के पास जंगलों में बेहोश पडी मिली थी। वहां नजदीक से गुजर रहे कुछ राहगीरों ने जंगल के नजदीक ही एक खेत मे काम करने वाले किसानों की इसकी सूचना दी। किसानों ने महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया और उसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस निजी अस्पताल पहुंचती इससे पहले ही दोपहर बाद महिला को दौसा जिले से जयपुर के एसएमएस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। एसएमएस अस्पताल के ट्रोमा वार्ड में उसका इलाज चल रहा है। वह चौबीस घंटे से बेहोश है।

17 चाकू मारे... आंते काट दी, लीवर और किड़नी भी डैमेज

विनिता के चाचा उप प्रधान धमेन्द्र मीणा ने बताया कि साल 2017 में भतीजी की शादी की गई थी पास के ही गांव में रहने वाले लालाराम मीणा के साथ। कुछ दिन तो सब सही चला बार में पता चला कि वह नशे का आदी है। उसने दो साल पहले विनिता का सिर फोड़ दिया था और हाथ पैर भी तोड़ दिए थे। लेकिन घर टूटने के डर से इसकी रिपोर्ट नहीं कराई गई। अब तो भजीती की हत्या की साजिश ही रच दी गई। उसके शरीर के अंदरूनी अंग डैमेज हो गए हैं। हालत बेहद गंभीर है। पुलिस को इसकी सूचना दी गई है। देर रात पुलिस एसएमएस अस्पताल पहुंची है। अब केस दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
Manmohan Singh Passed Away: जानें मनमोहन सिंह के बारे में 10 रोचक बातें
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर