SHOCKING NEWS: नफरत ने पति को बना दिया राक्षस, दनादन पेट में 17 बार घोंपा चाकू-काट दी सारी आंते

Published : Mar 24, 2023, 10:30 AM ISTUpdated : Mar 24, 2023, 03:12 PM IST
news

सार

राजस्थान के दौसा जिले से एक पति की हैवानियत  की हद पार कर देने वाली शॉकिंग खबर सामने आई है। आरोपी पत्नी ने इतनी नफरत करने लगा कि उसे मौत के मुंह तक पहुंचा दिया। राक्षस की तरह एक के बाद एक 17 चाकू पेट में मारे-सारी आंते तोड़ दी।

दौसा (राजस्थान). खबर राजस्थान के दौसा जिले से है। 23 साल की महिला को उसके पति ने मौत के मुंह में पहुंचा दिया। पत्नी के कमर के निचले हिस्सों और पीट पर इतने चाकू मारे कि खून ही खून फैल गया। उसके बाद पति वहां से फरार हो गया। राहगीरों ने इसकी सूचना उसके परिवार को दी और बाद में पुलिस को इसकी जानकारी मिली। मामले की जांच दौसा जिले की बैजूपाडा पुलिस कर रही है।

खून से लथपथ हाल में जंगल में फेंक दी बॉडी

पुलिस ने बताया कि ढिगारिया कपूर गांव की रहने वाली विनीता मीणा गुरुवार करीब ग्यारह बजे नजदीकी गांव कोठीन के पास जंगलों में बेहोश पडी मिली थी। वहां नजदीक से गुजर रहे कुछ राहगीरों ने जंगल के नजदीक ही एक खेत मे काम करने वाले किसानों की इसकी सूचना दी। किसानों ने महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया और उसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस निजी अस्पताल पहुंचती इससे पहले ही दोपहर बाद महिला को दौसा जिले से जयपुर के एसएमएस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। एसएमएस अस्पताल के ट्रोमा वार्ड में उसका इलाज चल रहा है। वह चौबीस घंटे से बेहोश है।

17 चाकू मारे... आंते काट दी, लीवर और किड़नी भी डैमेज

विनिता के चाचा उप प्रधान धमेन्द्र मीणा ने बताया कि साल 2017 में भतीजी की शादी की गई थी पास के ही गांव में रहने वाले लालाराम मीणा के साथ। कुछ दिन तो सब सही चला बार में पता चला कि वह नशे का आदी है। उसने दो साल पहले विनिता का सिर फोड़ दिया था और हाथ पैर भी तोड़ दिए थे। लेकिन घर टूटने के डर से इसकी रिपोर्ट नहीं कराई गई। अब तो भजीती की हत्या की साजिश ही रच दी गई। उसके शरीर के अंदरूनी अंग डैमेज हो गए हैं। हालत बेहद गंभीर है। पुलिस को इसकी सूचना दी गई है। देर रात पुलिस एसएमएस अस्पताल पहुंची है। अब केस दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट