रईसजादों की शर्मनाक करतूतः 50 लाख की कार में आए दूध चुराने, देखिए लाइव CCTV

राजस्थान के जयपुर शहर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। डेयरी के सामने दूध का कैरेट चुराने 50 लाख की कार से आए चोर। कई दिनों से कैरेट कम होने की शंका के चलते मालिक ने जब सीसीटीवी देखा तो उड़े होश। फिर पुलिस बुला दर्ज कराई शिकायत।

जयपुर (jaipur news). राजस्थान की राजधानी जयपुर से हैरान करने वाली खबर आई है। सिर्फ ₹500 के दूध के पैकेट के लिए रईसजादों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दूध का कैरेट चोरी करने के बाद 50 लाख रुपए कीमत की अपनी गाड़ी से वे लोग फरार हो गए। लेकिन यह भूल गए कि डेयरी बूथ के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में सब कुछ कैद कर लिया। डेयरी बूथ के मालिक ने जब सवेरे दूध कम पाकर सीसीटीवी कैमरा चेक किया तो उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज देखा तो दंग रह गई। डेयरी बूथ के मालिक ने जयपुर के आदर्श नगर इलाके में चोरी की वारदात का केस दर्ज कराया है।

कई दिनों से हो रही थी दूध की चोरी

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि राजा पार्क इलाके में रोशन रेस्टोरेंट के नजदीक एक डेयरी बूथ है। इस डेयरी बूथ के मालिक ने पुलिस को बताया कि लगभग हर सुबह कई दिन से उसका दूध चोरी हो रहा था। उसने 2 दिन पहले जब सीसीटीवी फुटेज देखा तो वह हैरान रह गया। पुलिस ने देखा कि 50 लाख रुपए कीमत की ऑडी कार में कुछ युवा वहां आए और जैसे ही डेयरी के ट्रक ने दूध के कैरेट वहां रखे और ट्रक वहां से गया, उनमें से एक नहीं कार के अंदर से ही दूध का पूरा का पूरा कैरेट खींच लिया। यह कई दिनों से चल रहा था।

चोरी की धाराओं में दर्ज हुआ केस

पुलिस ने पहले तो डेयरी बूथ के मालिक को समझाया, लेकिन जब डेयरी बूथ के मालिक ने कहा कि यह सब कुछ कई दिनों से चल रहा है तो पुलिस ने उसकी शिकायत पर केस दर्ज कर लिया। जो कार वहां से निकली उसके नंबर पुलिस ने निकाल लिए हैं। अब इस नंबर के आधार पर कार मालिक को थाने बुलाया जा रहा है। फिलहाल मामला चोरी की धाराओं में दर्ज किया गया है। पुलिस का मानना है कि युवाओं ने मस्ती मजाक के लिए यह सब किया है लेकिन अब बूथ के मालिक ने रिपोर्ट दी है तो उसके आधार पर केस दर्ज करके जांच पड़ताल कर रहे हैं।

उधर डेयरी बूथ के मालिक का कहना है कि वह गरीब व्यक्ति है। जैसे तैसे परिवार का खर्च चला रहा है। हर दिन उसका नुकसान तो हो ही रहा था साथ ही कैरेट भी चोरी किया जा रहा था। यह कैरेट डेरी कंपनी को जमा कराना होता है, नहीं तो उसका पैसा अलग से कटता है।

इसे भी पढ़े- मॉब लिंचिंग का शिकार मजदूर: ​पत्नी और तीन बच्चों का पेट पालने के लिए गया था गुजरात, चोरी के शक में पीट-पीटकर कर हत्या

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर
Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh को हमेशा चुभती थी ये बात, योगी के मंत्री ने बताया अनसुना किस्सा
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts