राजस्थान के जयपुर शहर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। डेयरी के सामने दूध का कैरेट चुराने 50 लाख की कार से आए चोर। कई दिनों से कैरेट कम होने की शंका के चलते मालिक ने जब सीसीटीवी देखा तो उड़े होश। फिर पुलिस बुला दर्ज कराई शिकायत।
जयपुर (jaipur news). राजस्थान की राजधानी जयपुर से हैरान करने वाली खबर आई है। सिर्फ ₹500 के दूध के पैकेट के लिए रईसजादों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दूध का कैरेट चोरी करने के बाद 50 लाख रुपए कीमत की अपनी गाड़ी से वे लोग फरार हो गए। लेकिन यह भूल गए कि डेयरी बूथ के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में सब कुछ कैद कर लिया। डेयरी बूथ के मालिक ने जब सवेरे दूध कम पाकर सीसीटीवी कैमरा चेक किया तो उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज देखा तो दंग रह गई। डेयरी बूथ के मालिक ने जयपुर के आदर्श नगर इलाके में चोरी की वारदात का केस दर्ज कराया है।
कई दिनों से हो रही थी दूध की चोरी
पुलिस ने बताया कि राजा पार्क इलाके में रोशन रेस्टोरेंट के नजदीक एक डेयरी बूथ है। इस डेयरी बूथ के मालिक ने पुलिस को बताया कि लगभग हर सुबह कई दिन से उसका दूध चोरी हो रहा था। उसने 2 दिन पहले जब सीसीटीवी फुटेज देखा तो वह हैरान रह गया। पुलिस ने देखा कि 50 लाख रुपए कीमत की ऑडी कार में कुछ युवा वहां आए और जैसे ही डेयरी के ट्रक ने दूध के कैरेट वहां रखे और ट्रक वहां से गया, उनमें से एक नहीं कार के अंदर से ही दूध का पूरा का पूरा कैरेट खींच लिया। यह कई दिनों से चल रहा था।
चोरी की धाराओं में दर्ज हुआ केस
पुलिस ने पहले तो डेयरी बूथ के मालिक को समझाया, लेकिन जब डेयरी बूथ के मालिक ने कहा कि यह सब कुछ कई दिनों से चल रहा है तो पुलिस ने उसकी शिकायत पर केस दर्ज कर लिया। जो कार वहां से निकली उसके नंबर पुलिस ने निकाल लिए हैं। अब इस नंबर के आधार पर कार मालिक को थाने बुलाया जा रहा है। फिलहाल मामला चोरी की धाराओं में दर्ज किया गया है। पुलिस का मानना है कि युवाओं ने मस्ती मजाक के लिए यह सब किया है लेकिन अब बूथ के मालिक ने रिपोर्ट दी है तो उसके आधार पर केस दर्ज करके जांच पड़ताल कर रहे हैं।
उधर डेयरी बूथ के मालिक का कहना है कि वह गरीब व्यक्ति है। जैसे तैसे परिवार का खर्च चला रहा है। हर दिन उसका नुकसान तो हो ही रहा था साथ ही कैरेट भी चोरी किया जा रहा था। यह कैरेट डेरी कंपनी को जमा कराना होता है, नहीं तो उसका पैसा अलग से कटता है।
इसे भी पढ़े- मॉब लिंचिंग का शिकार मजदूर: पत्नी और तीन बच्चों का पेट पालने के लिए गया था गुजरात, चोरी के शक में पीट-पीटकर कर हत्या