राजस्थान में बढ़ता अपराधः शहर के हिंदूवादी नेता पर की अंधाधुंध फायरिंग, हिंदू नववर्ष कार्यक्रम के बाद हुआ हमला

राजस्थान में एक तरफ पुलिस बदमाशों और अपराधियों को पकड़ने के लिए कार्रवाही कर रही इसके बावजूद बदमाश क्राइम को अंजाम दे रहे है। बीती रात भी एक नेता पर की गई फायरिंग। पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए सर्चिंग अभियान चलाया।

Sanjay Chaturvedi | Published : Mar 23, 2023 11:13 AM IST

सीकर (sikar news).राजस्थान के अजीतगढ़ इलाके से सनसनीखेज मामला सामने है। यहां एक धार्मिक रैली से लौट रहे हिंदूवादी नेता पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। हालांकि गनीमत रही कि गोली उनकी गाड़ी के शीशे पर जा लगी जिससे वह बच गए। हालांकि इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। अब पुलिस उन बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है जिन्होंने नेता की गाड़ी पर फायरिंग की।

हिंदू नव वर्ष की रैली में शामिल होकर लौट रहे थे नेता

दरअसल सीकर के अजीतगढ़ इलाके के भाजपा नेता और हिंदूवादी संगठनों से जुड़े भरत यादव अजीतगढ़ में ही आयोजित हिंदू नव वर्ष की रैली में शामिल होने के लिए गए थे। देर रात जब वह वापस लौट रहे थे उसी दौरान अंतपुरा गांव के पास बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर फायरिंग कर दी। यादव के मुताबिक बदमाश एक बाइक पर आए थे। बदमाशों की संख्या 2 थी। जिनके हाथ में एक पिस्टल भी थी। गोली भरत यादव को भी लग सकती थी। लेकिन वह गाड़ी में नीचे की तरफ झुक गए।

10 किमी तक का इलाका सर्च किया नहीं मिले बदमाश

जैसे ही पुलिस को सूचना में लगी तो पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश में करीब 8 से 9 किलोमीटर तक सर्च भी चलाया लेकिन फायर करने वाले बदमाशों का कुछ पता नहीं चल पाया। गौरतलब है कि इस साल में यह है अजीतगढ़ में फायरिंग की दूसरी घटना है इसके पहले भी यहां एक बाप बेटे पर फायरिंग कर लूट करने की कोशिश हुई थी लेकिन इसमें भी बदमाश असफल हो गए थे। वही भरत यादव ने दो नामजद बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया है कि उन्हें राकेश यादव और राहुल यादव से जान का खतरा है।

वहीं इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि फिलहाल मौके से गोलियों के खोखे बरामद किए गए हैं। अब आरोपियों की तलाश में विशेष टीम का गठन किया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जल्दी आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जाएगी।

इसे भी पढ़े- उदयपुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाहीः अपराध रोकने के लिए कुछ ही घंटों में 400 से ज्यादा बदमाश गिरफ्तार

Share this article
click me!