राजस्थान में सत्ताधारी पार्टी के एमएलए का AIMIM प्रमुख के खिलाफ बयान, बोले- पाकिस्तान के कहने पर कर रहे सभा

एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ राजस्थान के सत्ताधारी पार्टी के विधायक अमीन खान ने लगाए गंभीर आरोप। बोले- ओवैसी को भेजने में पूरी तरह से पाकिस्तान का हाथ। हालांकि इस पर अभी तक AIMIM प्रमुख की अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

बाड़मेर (barmer news). राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब महज कुछ ही दिनों का समय शेष बचा है। इसी बीच अब राजस्थान में नेता एक दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी करने लगे हैं। ऐसा ही एक बयान राजस्थान के बाड़मेर जिले से सामने आया है। जिसमें भारत में असदुद्दीन ओवैसी को भेजने में पाकिस्तान का हाथ बताया गया है। हालांकि इस बयान पर अभी तक ओवैसी ने अपनी कोई सफाई नहीं दी गई है। इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है।

11 मार्च को शिव विधानसभा में ओवैसी ने की थी सभा

Latest Videos

हाल ही में 11 मार्च को असदुद्दीन ओवैसी ने बाड़मेर की शिव विधानसभा में एक बड़ी सभा की। इस पर बोलते हुए विधायक अमीन खान ने कहा कि इस सभा में और असदुद्दीन ओवैसी को भेजने में पूरी तरह से पाकिस्तान का हाथ था। यह चाहते हैं कि मुस्लिम और हिंदू दोनों वोटर अलग अलग हो और फिर मुस्लिम विधायक बना दे। लेकिन ऐसा तो इनका बाप भी नहीं कर सकता।

विधायक ने ओवैसी को बता दिया एजेंट

अमीन खान ने कहा कि इससे कई मौलाना आजाद होंगे। लेकिन पाकिस्तान ने तो हैदराबाद के रास्ते बातचीत कर अपनी कारस्तानी भारत में शुरू कर दी है। लेकिन हम यह किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेंगे। अमीन खान ने कहा कि मौलवी ताज मोहम्मद का आदमी ओवैसी से मिला इसके बाद ओवैसी ने यहां आकर सभा की।

गौरतलब है कि इससे पहले 11 मार्च को असदुद्दीन ओवैसी ने बाड़मेर में की सभा में कहा था कि क्या अगली बार भी बेटे को विधानसभा से विधायक बनाओगे। अब तो 4 साल बीत चुके हैं 6 महीने में ऐसा क्या हो जाएगा। इसके अलावा असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि अब तो अमीन खान केवल घर के गेट पर खड़े ही नजर आएंगे।

इसे भी पढ़े- FACT CHECK: क्या असदुद्दीन ओवैसी ने गाया अरे द्वार पालों..., जानें क्या है इस वायरल वीडियो का सच

Share this article
click me!

Latest Videos

जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें