राजस्थान से दर्दनाक खबरः बड़े मंदिर के पुजारी की बदमाशों ने की निर्मम हत्या, बीच बचाव कर रहे बेटे को पीटा

राजस्थान के चूरू शहर से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां बदमाशों ने पहले पुजारी की गाड़ी को टक्कर मारी फिर बाहर निकलते ही कुल्हाड़ी से काट दिया। बीच बचाव करने आए बेटे को भी गंभीर रूप से किया जख्मी। हमले के बाद हॉस्पिटल जाने दौरान हुई ट्रेजेडी।

चूरू (churu news). राजस्थान के चूरू जिले से बड़ी खबर है। चूरू में एक पुजारी की हत्या कर दी गई। जिले के एक बड़े मंदिर में वे पुजारी थे। उनको पूरी प्लानिंग के तहत मौत के घाट उतारा गया। पहले तो उनकी गाड़ी को एक जीप से टक्कर मारी गई। जैसे ही वे अपनी गाड़ी से बाहर निकले वैसे ही घात लगाकर बैठे हत्यारों ने उन्हें कुल्हाड़ी से काट दिया। बेटे ने विरोध किया तो बेटे पर भी हमला कर दिया और उसे अधमरी हालत में छोड़कर भाग गए। देर रात पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। संभावित विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पूरी रात से पुलिस के आला अधिकारी हत्यारों की तलाश में जुटे हुए हैं। सादुलपुर में चूरू बाईपास के नजदीक की यह घटना है।

मंदिर के पुजारी की निर्मम हत्या कर दी, बेटे को किया गंभीर घायल

Latest Videos

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि बाघदास मंदिर जो कि सादुलपुर में स्थित है, वहां के पुजारी और ज्योतिषाचार्य महावीर प्रसाद की हत्या कर दी गई। वे अपने बेटे श्रीकांत के साथ वैन में थे। वे बुधवार देर शाम अपने बेटे के साथ अमरपुरा धाम चूरू से राजगढ़ की ओर आ रहे थे। चूरू बाईपास के पास चूरू हाइवे के नजदीक एडिशनल एसपी के कार्यालय के नजदीक एक जीप ने उनकी वैन को टक्कर मार दी। जैसे ही वे बाहर निकलते वैसे ही कुल्हाड़ी से चार बार उन पर वार किया गया और उनकी मौके पर ही जान चली गई।

डॉक्टरों की हड़ताल के चलते नहीं मिला समय पर इलाज

पुलिस ने बताया कि विक्रम सिंह नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ आरोप लगाए गए हैं। विक्रम सिंह और एक अन्य व्यक्ति जीप में सवार था। डीआई जीप से टक्कर मारने के बाद हत्या की गई। राजस्थान में डॉक्टरों की हड़ताल होने के कारण नजदीक ही निजी अस्पताल ने महावीर प्रसाद और उनके बेटे का इलाज नहीं किया। दोनो को काफी दूर स्थित सरकारी अस्पताल ले जाया गया। वहां पर महावीर प्रसाद को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं उनके बेटे श्रीकांत को हरियााण के हिंसार के लिए रेफर कर दिया गया। महावीर प्रसाद बड़े ज्योतिषाचार्य भी थे।

इसे भी पढ़े- 3 साल की मासूम बेटी 4 दिन से पूछ रही एक ही सवाल? पापा कहां चले गए...कब आएंगे-गुड़ियां लाने का वादा किया था

Share this article
click me!

Latest Videos

जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें