राजस्थान से दर्दनाक खबरः बड़े मंदिर के पुजारी की बदमाशों ने की निर्मम हत्या, बीच बचाव कर रहे बेटे को पीटा

Published : Mar 23, 2023, 02:52 PM IST
saints murder

सार

राजस्थान के चूरू शहर से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां बदमाशों ने पहले पुजारी की गाड़ी को टक्कर मारी फिर बाहर निकलते ही कुल्हाड़ी से काट दिया। बीच बचाव करने आए बेटे को भी गंभीर रूप से किया जख्मी। हमले के बाद हॉस्पिटल जाने दौरान हुई ट्रेजेडी।

चूरू (churu news). राजस्थान के चूरू जिले से बड़ी खबर है। चूरू में एक पुजारी की हत्या कर दी गई। जिले के एक बड़े मंदिर में वे पुजारी थे। उनको पूरी प्लानिंग के तहत मौत के घाट उतारा गया। पहले तो उनकी गाड़ी को एक जीप से टक्कर मारी गई। जैसे ही वे अपनी गाड़ी से बाहर निकले वैसे ही घात लगाकर बैठे हत्यारों ने उन्हें कुल्हाड़ी से काट दिया। बेटे ने विरोध किया तो बेटे पर भी हमला कर दिया और उसे अधमरी हालत में छोड़कर भाग गए। देर रात पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। संभावित विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पूरी रात से पुलिस के आला अधिकारी हत्यारों की तलाश में जुटे हुए हैं। सादुलपुर में चूरू बाईपास के नजदीक की यह घटना है।

मंदिर के पुजारी की निर्मम हत्या कर दी, बेटे को किया गंभीर घायल

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि बाघदास मंदिर जो कि सादुलपुर में स्थित है, वहां के पुजारी और ज्योतिषाचार्य महावीर प्रसाद की हत्या कर दी गई। वे अपने बेटे श्रीकांत के साथ वैन में थे। वे बुधवार देर शाम अपने बेटे के साथ अमरपुरा धाम चूरू से राजगढ़ की ओर आ रहे थे। चूरू बाईपास के पास चूरू हाइवे के नजदीक एडिशनल एसपी के कार्यालय के नजदीक एक जीप ने उनकी वैन को टक्कर मार दी। जैसे ही वे बाहर निकलते वैसे ही कुल्हाड़ी से चार बार उन पर वार किया गया और उनकी मौके पर ही जान चली गई।

डॉक्टरों की हड़ताल के चलते नहीं मिला समय पर इलाज

पुलिस ने बताया कि विक्रम सिंह नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ आरोप लगाए गए हैं। विक्रम सिंह और एक अन्य व्यक्ति जीप में सवार था। डीआई जीप से टक्कर मारने के बाद हत्या की गई। राजस्थान में डॉक्टरों की हड़ताल होने के कारण नजदीक ही निजी अस्पताल ने महावीर प्रसाद और उनके बेटे का इलाज नहीं किया। दोनो को काफी दूर स्थित सरकारी अस्पताल ले जाया गया। वहां पर महावीर प्रसाद को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं उनके बेटे श्रीकांत को हरियााण के हिंसार के लिए रेफर कर दिया गया। महावीर प्रसाद बड़े ज्योतिषाचार्य भी थे।

इसे भी पढ़े- 3 साल की मासूम बेटी 4 दिन से पूछ रही एक ही सवाल? पापा कहां चले गए...कब आएंगे-गुड़ियां लाने का वादा किया था

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ज्वेलरी शॉप में कारोबारी को आया हार्ट अटैक, बेटे ने CPR देकर यमराज से छीनी पिता की जान-Watch Video
जयपुर की शाकिंग खबर: मौत का भयानक खौफ और 8वीं की छात्रा से हुई हैवानियत