Jaisalmer News : राजस्थान के जैसलमेर में है एक ऐसा गांव, जहां से पाकिस्तान दिखता है। यूं कहें तो यह भारत और पाकिस्तान बॉर्डर का आखिरी गांव है। इस गांव में आज भी लोग मिट्टी के घरों में रहते हैं।
जैसलमेर. राजस्थान में शहरों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में काफी ज्यादा विकास हुआ है। लेकिन राजस्थान में एक गांव ऐसा भी है जहां आज भी न तो बिजली है और न ही पानी की कोई सुविधा है। यह गांव भारत और पाकिस्तान बॉर्डर का आखिरी गांव है। (last village on the India Pakistan border in Rajasthan) चंद कदमों की दूरी पर स्थित है। हम बात कर रहे हैं राजस्थान के गजुओं की बस्ती की। जो राजस्थान के जैसलमेर जिले (Jaisalmer district) में स्थित है।
जैसलमेर शहर से तनोट माता की तरफ जाने वाले हाईवे के पास यह गांव पड़ता है। इस गांव में आपको एक भी पक्का घर नजर नहीं आएगा। इस गांव में सभी घर मिट्टी और चूने के बने हुए हैं। आज भी गांव में करीब डेढ़ सौ लोगों की आबादी है। यह गांव राजस्थान में भारत और पाकिस्तान बॉर्डर का आखिरी गांव है।
यह पूरा का पूरा गांव एक रेत के टीले के ऊपर बसा हुआ है। जहां पर आपको बिजली का कोई भी तार नजर नहीं आएगा। रेगिस्तान एरिया में गांव होने के चलते यहां कोई भी सरकारी सुविधा नहीं पहुंच पाती है। हालांकि बॉर्डर के नजदीक होने के चलते यह गांव सेना के जवानों की निगरानी में रहता है।
यहां रहने वाली महिलाएं कई किलोमीटर का सफर तय करके पीने के लिए पानी लेकर आती है। हालांकि पर्यटन के लिहाज से पर्यटक इस गांव को देखना काफी पसंद करते हैं। वर्तमान में इस गांव का एक ड्रोन वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसे लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं।