राजस्थान के इस जिले से आई एक खबर ने मचाई दहशत, मौके पर पहुंचे पुलिस अफसर, सुरक्षा को ध्यान रख इलाका किया सील

Published : Mar 18, 2023, 07:26 PM IST
हड़कंंप

सार

राजस्थान के जैसलमेर शहर से सनसनीखेज खबर सामने आई। जिसकी सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया वहीं पुलिस भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। एरिया का निरीक्षण करने के बाद बम नुमा वस्तु के सुरक्षित तरीके से डिस्पोज करने की तैयारी की जा रही है।

जैसलमेर (jaisalmer news). राजस्थान के जैसलमेर शहर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के खुहड़ी रोड पर बम नुमा वस्तु मिली है। सूचना पर एसपी भंवर सिंह नाथावत समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। मौके का निरीक्षण किया जाकर बमनुमा वस्तु को सुरक्षित कर निस्तारण के लिए संबंधित विभागों से समन्वय बनाया जा रहा है।

पुलिस दल मौके पर पहुंच, संभाला मोर्चा

कोतवाली थाना क्षेत्र के खुहड़ी रोड पर बम नुमा वस्तु मिलने के बारे में सूचना मिलने पर थाना कोतवाली से एसआई खम्मा राम अपनी टीम के मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर पहुंचे एसआई ने इलाके का निरीक्षण कर उच्च अधिकारियों को मौके की स्थिति से अवगत कराया। सूचना मिलते ही जैसलमेर एसपी भंवर सिंह नाथावत भी तुरंत मौके पर पहुंच गए।

पुलिस ने आसपास का इलाका किया सील

एसपी नाथावत ने बताया कि हाईवे के नजदीक 4 से 5 बोरों में बम नुमा वस्तु मिली है। इनमें डेटोनेटर बारूद और कुछ अन्य केमिकल है। बम जैसे कुछ मशीनरी भी हाथ लगी है। फिलहाल आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है। बम निरोधक दस्ते को सूचित कर दिया गया है। वह लोग कुछ देर में मौके पर पहुंच रहे हैं। जब तक पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है।

लोगों की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए ट्राफिक किया गया डायवर्ट

एसपी ने कहा कि कंट्रोल रूम को इस बारे में किसी ने सूचना दी थी। उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो यह सब कुछ नजर आया। फिलहाल इस बारे में ज्यादा कुछ जानकारी सामने नहीं आई है । लेकिन पहली प्राथमिकता लोगों की जान बचाना है । यह बम कितना घातक है इस बारे में अभी कोई अंदाजा नहीं लगाया जा पा रहा है। जगह को सील करने के अलावा रास्ते को भी डायवर्ट कर दिया गया है। पुलिस मुख्यालय जयपुर में भी इसकी सूचना भेज दी गई है । पूरे जिले की पुलिस गंभीरता से इसी मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। इस तरफ आने वाले रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरे की भी जांच परख की जा रही है। लेकिन पुलिस को ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है।

इसे भी पढ़े- चंद सेकंड में ऑटो में से मिसाइल की तरह छूटने लगे पटाखे, देखें हड़कंप मचा देने वाला VIRAL VIDEO

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद