आज मेरे यार की शादी है...' गाने पर झूम रहे थे बाराती, अचानक पुलिस के आने से मच गया हड़कंप!

Published : Mar 30, 2025, 02:20 PM ISTUpdated : Mar 30, 2025, 03:51 PM IST
Jalore crime news police raid at wedding for serving opium

सार

Shadi me afeem : जालोर में शादी समारोह में अफीम परोसने की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा। 22 ग्राम अफीम बरामद, दो गिरफ्तार। क्या शादियों में नशे पर लगेगी रोक?

Rajasthan wedding tradition: राजस्थान के जालोर जिले के सांचौर में एक शादी समारोह के दौरान पुलिस की दबिश से हड़कंप मच गया। वालीखेड़ा गांव में हो रहे विवाह समारोह में अफीम परोसने की गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापा मारा। इस दौरान 22 ग्राम अफीम का दूध बरामद किया गया और दो लोगों को हिरासत में लिया गया।

अफीम की मनुहार पर पुलिस की पैनी नजर

राजस्थान में पारंपरिक रूप से शादियों में अफीम की मनुहार (अतिथि सत्कार) की परंपरा रही है, लेकिन अब इस पर सख्ती बरती जा रही है। प्रशिक्षु आईपीएस कांबले शरण गोपीनाथ के नेतृत्व में पुलिस ने शादी समारोहों में नशे के सेवन को रोकने के लिए विशेष अभियान चला रखा है। इसी कड़ी में पुलिस को सूचना मिली कि वालीखेड़ा गांव के हीराराम देवासी के घर शादी में अफीम परोसी जा रही है।

बारात में फिल्मी स्टाइल में पहुंची पुलिस, मचा हड़कंप!

सूचना मिलते ही प्रशिक्षु आईपीएस कांबले शरण खुद सादे कपड़ों में शादी समारोह में पहुंचे और अंदर चल रही गतिविधियों पर नजर रखी। जब अफीम परोसने की पुष्टि हो गई, तो उन्होंने अपनी टीम को बुलाया और मौके पर ही कार्रवाई शुरू कर दी। जैसे ही पुलिस ने धावा बोला, शादी समारोह में मौजूद मेहमानों में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें: UP: अब ट्रेन-बस नहीं, बोट से करें सफर! गंगा-यमुना समेत 11 नदियों में दौड़ेगी वॉटर टैक्सी! 

22 ग्राम अफीम और अन्य सामान जब्त

पुलिस ने मौके से 22 ग्राम अफीम का दूध, अफीम गलाने के लिए उपयोग किए जाने वाले पात्र, दो कटोरी और सफेद कपड़ा (नातना) जब्त किया। इस मामले में मकान मालिक हीराराम देवासी और अफीम परोसने वाले बालकाराम देवासी को गिरफ्तार कर लिया गया।

एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस (नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस कार्रवाई के दौरान समारोह में मौजूद कुछ लोगों ने रियायत देने की अपील की, लेकिन पुलिस ने कड़े रुख के साथ कार्रवाई को अंजाम दिया।

शादियों में नशे पर सख्ती, प्रशासन की चेतावनी

प्रशिक्षु आईपीएस कांबले शरण ने स्पष्ट किया कि शादी समारोहों में नशीले पदार्थों के सेवन और परोसने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और किसी को भी कानून तोड़ने की छूट नहीं दी जाएगी।

क्या राजस्थान की शादियों में खत्म होगी अफीम परोसने की परंपरा?

इस घटना के बाद सवाल उठ रहा है कि क्या अब राजस्थान की पारंपरिक शादियों में अफीम परोसने की परंपरा खत्म हो जाएगी? प्रशासन की सख्ती को देखते हुए अब लोग ज्यादा सतर्क हो गए हैं, लेकिन इस परंपरा को पूरी तरह खत्म करना एक बड़ी चुनौती होगी।

यह भी पढ़ें: गोलियों की बौछार से कांपा जोधपुर एक की मौत – इलाके में दहशत!

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी