राजस्थान में किसान का बेटा बना थानेदार, पिता बोले-बेटे को वर्दी में देखने की इच्छा आज पूरी हुई

Published : Jun 03, 2023, 04:06 PM IST
jalore news Rajasthan Police Sub Inspector Recruitment Exam Result

सार

राजस्थान में जालोर जिले के एक छोटे से गांव के रहने वाले किसान का बेटा सब इंस्पेक्टर बन गया है। इस अन्नदाता के बेटे ने राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में टॉप करते हुए सभी को पीछे छोड़ दिया है।

जालोर. राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है। पूरे राजस्थान से जितने भी सब इंस्पेक्टर बने हैं, उन सभी को एक छोटे से जिले के छोटे से गांव से चुने गए किसान के बेटे ने पीछे छोड़ दिया है। किसान के बेटे ने पूरा स्टेट ही टॉप कर लिया है और सबसे ज्यादा नंबर पाए हैं। प्रथम स्थान पर आने वाले सब इंस्पेक्टर हैं जालौर जिले के सांचोर उपखंड इलाके के मालवाडा गांव के मूल निवासी नरेश कुमार खिलेरी। नरेश ने टॉप किया है, वे पहली रेंक पर हैं। नरेश गांव के ही किसान भैराराम विश्नोई के बेटे हैं। दूसरे स्थान पर भी जालोर जिले के रहने वाले युवा हैं। दूसरे स्थान पर निंबाराम का चयन हुआ है। वे भी छोटे गांव से आते हैं।

किसान का बेटा पहुंचा जयपुर, फिर वहां बन गया थानेदार

नरेश खिलेरी ने बताया कि वे गांव से पढे लिखे हैं। लेकिन फिर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए जयपुर आए गए। यहां कई सरकारी परीक्षाएं दीं। उसके बाद चार से पांच भर्तियों में उनका चयन भी हुआ। वर्तमान में वे संस्कृत शिक्षा स्कूल में कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात थे। लेकिन पुलिसवाला बनने का सपना था। पिता चाहते थे कि बेटा खाकी वर्दी पहने और पुलिस की गाड़ी में घर आए। ऐसे में बेटे ने पिता के सपने को पूरा करने की तैयारी जारी रखी और वे पूरे प्रदेश में ही टॉप कर गए।

राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में थानेदार बना नरेश

नरेश अपने घर के तीसरे सदस्य हैं जो जी तोड़ मेहनत कर सरकारी कार्मिक बने हैं। इससे पहले बडे भाई जो कि व्याख्याता हैं। वहीं छोटी बहन लाईब्रेरियन के पद पर हैं। अब नरेश सब इंस्पेक्टर हो गए हैं। नरेश के पिता ने कहा कि जब बेटा थानेदार की परीक्षा देकर आया था तभी से उसकी मां इंतजार कर रही थी कि बेटा थानेदार बन जाए, लेकिन बेटा तो टॉप ही कर गया। इससे ज्यादा खुशी का पल कुछ नहीं हो सकता है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी