चाय लाने में देरी पर सरकारी कर्मचारी ने दुकानदार को थमाया नोटिस, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Published : Aug 02, 2023, 09:15 PM IST
tea seller

सार

झालावाड़ा में चाय लाने में देरी करने पर सरकारी दफ्तार के अधिकारी ने दुकानदार को नोटिस दे दिया। सरकारी अफसर का यह नोटिस अब तेजी से वायरल भी हो रहा है। 

राजस्थान। सरकारी कर्मचारी चाय-कॉफी के तगड़े शौकीन होते हैं। चाय की तलब लगने पर उन्हें और कुछ काम नहीं सूझता है। ऐसे में राजस्थान के झालावाड़ शहर में एक सरकारी कर्मचारी का पारा तब चढ़ गया जब दुकानदार ने चाय लाने में देरी कर दी। कई बार कहने पर जब चाय समय से नहीं आई तो सरकारी दफ्तर के अधिकारी ने दुकानदार को नोटिस भेज दिया। इसके साथ ही उसे अपना बर्तन, दुकान सब समेट कर जाने की भी चेतावनी दे डाली।  

स्वच्छ भारत मिशन के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर ने भेजा नोटिस

झालावाड़ में एक चाय वाले ने कर्मचारियों को चाय पिलाने में देरी क्या कर दी, अफसर ने उसे नोटिस थमा दिया। नोटिस में यह भी लिखा है कि अपना बर्तन, चौका लेकर तत्काल प्रभाव से यहां से चला जाए। यह नोटिस अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिले में स्वच्छ भारत मिशन के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर की ओर से लिखा गया यह नोटिस वायरल हो रहा है। मामला मनोहरपुर थाना पंचायत समिति कार्यालय का है। नोटिस 26 जुलाई का है जो अब वायरल हो रहा है। नोटिस में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर के साइन हैं।  

ये भी पढ़ें। बिहार में रंगदारी मांगने का ये पत्र वायरल: श्रीमान सविनय निवदेन है कि 50 लाख रुपया...अगर जिंदगी चाहिए तो…

ये लिखा है नोटिस में

वायरल नोटिस में लिखा है कि चाय मंगवाने के लिए फोन किया गया था, लेकिन दुकानदार ने उसका संतोषप्रद जवाब नहीं दिया और कहा कि भैंस का दूध निकालकर ही चाय लाएगा। यह घोर लापरवाही दर्शाता है जो बेहद खेदजनक है। इसलिए आज के बाद अगर किसी भी सरकारी कर्मचारी या अधिकारी के फोन पर आप चाय नहीं लाए और संतोषप्रद जवाब नहीं दिया तो अपने बर्तन और ठीकरे समेत यहां से हट जाएं। यह नोटिस वीरम चंद नाम के चाय वाले को भेजा गया है।

ये भी पढ़ें। KARGIL VIJAY DIWAS: युद्ध से पहले शहीद ने पत्नी को लिखा था आखिरी बार ये वायरल हुआ इमोशनल लेटर

नोटिस पर ब्लॉक कॉर्डिनेटर ने दी सफाई 

वायरल नोटिस पर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मोहन लाल ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि यह नोटिस दरअसल मजाक में छापा गया था । लंच के दौरान यह नोटिस कंप्यूटर पर टाइप कर दिया गया था और बाद में चाय वाले को दे दिया गया था। इस नोटिस किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जबकि ऐसा कुछ नहीं है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद