चूरू में 14 साल की लड़की को कैफे में बीयर पिलाई, न्यूड कर बनाए Video...फिर शुरू हुआ गंदा खेल

Published : Aug 02, 2023, 06:20 PM ISTUpdated : Aug 02, 2023, 07:13 PM IST
churu crime news

सार

14 साल की लड़की को पहले कैफे बुलाया, फिर जबरन उसको बीयर पिलाई, फिर बेहोश कर तीन लड़कों ने उसका बारी-बारी गैंगरेप किया। यह शर्मनाक घटना राजस्थान के चुरू जिले की है।

चूरू. राजस्थान के चुरू जिले में रहने वाली 14 साल की एक लड़की ने अपनी मां के साथ महिला थाने पहुंचकर तीन लोगों के खिलाफ गैंगरेप करने प्रेग्नेंट करने और अबॉर्शन कराने का मुकदमा दर्ज कराया है । पुलिस ने पोक्सो एक्ट की धाराओं में यह मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है । उनमें दो नामजद है , जिनके नाम मुकेश और जगदीश है । फिलहाल लड़की गहरे सदमे में है । पुलिस और परिवार के लोग मिलकर उसकी काउंसलिंग कर रहे हैं।

कैफे में मिलने बुलाया और बर्बाद कर दी जिंदगी

महिला थाना पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले जिले के एक गांव में रहने वाली लड़की अपनी परिचित एक महिला के साथ उसके पीहर चली गई थी । वहां पर महिला ने नजदीक ही रहने वाले मुकेश नाम के एक लड़के से नाबालिक लड़की की दोस्ती कराई थी । उसके बाद मुकेश और नाबालिक लड़की फोन पर बात करने लगे। कुछ दिन पहले मुकेश ने उसे मिलने के लिए बुला लिया और अपने साथ एक कैफे में ले गया । वहां जगदीश नाम के अपने साथी को भी बुलाया।

कैफे में लड़की को पहले पिलाई बीयर...फिर बनाए न्यूड वीडियो

कैफे में लड़की को पहले तो कोल्ड ड्रिंक दी और उसके बाद कोल्ड ड्रिंक की बोतल में उसे बीयर पिला दी । लड़की अचेत होने लगी तो उसे उठाकर कैफे मैं कमरे में ले गए। वहां मुकेश और जगदीश दोनों ने उसके साथ गैंगरेप किया । उसके न्यूड फोटो और वीडियो बनाएं। इसकी जानकारी जब कैफे मालिक को लगी तो वह भी मौके का फायदा उठाने पहुंच गया। उसने भी लड़की के साथ रेप किया।

लड़की प्रेग्नेंट हुई तो दरिंदों ने उसका अबॉर्शन करवा दिया

उसके बाद लड़की को होश आने पर मुकेश ने उसे डरा दिया और किसी को भी इस बारे में बताने पर उसके न्यूड फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दे दी। कुछ दिन पहले लड़की को पता चला कि वह प्रेग्नेंट है । उसने इस बारे में मुकेश को जानकारी दी तो मुकेश ने उसे बुलाया और अपने साथ अपने एक परिचित डॉक्टर के लिए गया और जबरन अबॉर्शन करवा दिया । फिर लड़की को उसके घर के नजदीक छोड़कर चला गया । लड़की अपने घर पहुंची और बेहोश हो गई । मां ने उससे पूछताछ की तो लड़की फूट-फूटकर रोई और पूरी घटना के बारे में मां को जानकारी दी । मां के रोंगटे खड़े हो गए , पैरों तले जमीन सरक गई । अब महिला थाने में इस पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है ।लड़की गहरे सदमे में है।

यह भी पढ़ें-16 साल के लड़के ने बहन और ताई को गोली से भून डाला, मां की मौत का लिया बदला...नागौर का शॉकिंग क्राइम

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची