हर माता-पिता के लिए अलर्ट करती है उदयपुर की ये खबर: कैसे अमीर इकलौते बेटे ने किया बुलेट वाला कांड

Published : Aug 02, 2023, 03:18 PM IST
Udaipur news

सार

राजस्थान के उदयपुर से हर माता-पिता को अलर्ट करने वाली खबर है। कैसे उदयपुर में बुलेट के शौकीन बेटे को जब बुलेट नहीं दिलाई तो उसने 24 बाइक चुरा लीं। वह बाइक्स चोर गैंग का प्रमुख्य बन गया। जबकि परिवार को इसकी भनक तक नहीं थी। 

उदयपुर. अक्सर हम देखते हैं कि बड़े होने के बाद बच्चे घरवालों से महंगी महंगी बाइक दिलाने की डिमांड करते हैं लेकिन जब घरवाले बाइक दिलाने से मना करते हैं तो यहां तो बच्चा नाराज हो जाता है या फिर अपने घर वालों की बात मान लेता है लेकिन राजस्थान के उदयपुर जिले में एक लड़के ने घरवालों द्वारा बाइक दिलाने की बात पर मना करने के बाद एक अनोखा कांड किया वह भी अपने दोस्त के साथ मिलकर अब दोनों को पुलिस ने पकड़ लिया है जिनके पास से पुलिस ने करीब 24 बाइक बरामद की है।

मामला उदयपुर जिले के गोवर्धन विलास थाना इलाके का

पूरा मामला राजस्थान के उदयपुर जिले के गोवर्धन विलास थाना इलाके का है। थाना अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि एक लड़के ने अपने माता-पिता को फोन करके बुलेट बाइक दिलाने को कहा लेकिन उसके घर वालों ने मना कर दिया इसके बाद उसी लड़के ने अपने दोस्त के साथ मिलकर सबसे पहले एक बुलेट बाइक चोरी की। उसे लेकर वह कई दिन घूमता भी रहा इसके बाद दोनों को चोरी का चस्का पड़ गया और वह लगातार शहर में चोरियां करते रहे। आरोपी बाइक को चोरी करने के बाद सस्ते दामों में बेच भी देते।

एक बाइक के चक्कर में पास चुरा ली 24 बाइक

शहर में लगातार बढ़ती बाइक चोरी की घटनाओं को लेकर उदयपुर पुलिस एक्टिव हुई जिन्होंने शहर में लगे सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। इसके बाद एक नाबालिग की पहचान की। जब उससे पूछताछ की तो सामने आया कि इस काम में उसका दोस्त पीयूष भी शामिल है। जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया तो उसके पास से 24 बाइक मिली है।

आरोपी बेटे के माता और पिता दोनों ही सरकारी नौकरी में

दरअसल बाइक की डिमांड करने वाला लड़का अभी नाबालिग है। जिस के माता और पिता दोनों ही सरकारी नौकरी में है। जब पुलिस ने उन्हें सूचना दी कि आपके बच्चे को बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है तो पहले तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ लेकिन जब पूरे मामले का पता चला तो वह शर्मिंदा हो गए और वहीं होने लगे।

 

यह भी पढ़ें-गजब! दौसा में 'गणपति' की शक्ल वाले बच्चे का जन्म, देखने वालों की जुटी भीड़

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची