
झालावाड़. राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां खेलते-खेलते एक पांच साल का बच्चा खुले बोरवेल में गिर गया। यह घटना डग थाना क्षेत्र के पारल गांव में हुई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और उसे बचाने की कोशिश करने लगे।
30 फीट नीचे अटका बच्चा, प्रशासन जुटा राहत कार्य में जानकारी के मुताबिक, बच्चा खेत में खेलते समय असंतुलित होकर बोरवेल में जा गिरा। स्थानीय लोगों ने रस्सी डालकर बच्चे को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन वह 30 फीट गहराई में अटका हुआ है। ग्रामीणों के प्रयासों के बाद भी जब बच्चा नहीं निकला, तो प्रशासन और पुलिस को सूचना दी गई।
एसडीआरएफ टीम बुलाई गई, ऑपरेशन रेस्क्यू जारी बच्चे को सुरक्षित निकालने के लिए प्रशासन ने एसडीआरएफ (State Disaster Response Force) की टीम को बुलाया है। टीम के मौके पर पहुंचने से पहले ही ग्रामीण और पुलिस अपने स्तर पर बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। इस दौरान बच्चे के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव के लोग भी घटनास्थल पर बड़ी संख्या में एकत्र हो गए हैं।
गहराई में जाने से बचाव कार्य में आ रही दिक्कत डग थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि बोरवेल लगभग 200 फीट गहरा है, लेकिन बच्चा 30 फीट की गहराई पर अटका हुआ है। संकरी जगह होने के कारण उसे निकालने में दिक्कत आ रही है। प्रशासन ने ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की है ताकि बच्चे को सांस लेने में दिक्कत न हो।
पहली बार हुआ ऐसा हादसा, सुरक्षा उपायों की जरूरत झालावाड़ जिले में इस तरह का यह पहला मामला है, जिससे प्रशासन के सामने नई चुनौती खड़ी हो गई है। जिले में खुले बोरवेल को ढकने के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं हैं, जिससे इस तरह के हादसे हो सकते हैं। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, और सभी की दुआएं बच्चे की सलामती के लिए हैं।
यह भी पढ़ें-शादी के 20 दिन बाद दूल्हे और माता-पिता की मौत, जिंदा बची दुल्हन चीख-चीखकर रो रही
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।