अनोखा मामला: 1 लाख रुपए महीना सैलरी, लेकिन 8 KG घी के चक्कर में गंवा दी नौकरी

Published : Aug 08, 2024, 03:49 PM ISTUpdated : Aug 08, 2024, 03:51 PM IST
Jhalawar

सार

राजस्थान के झालावाड़ जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक सरकारी कर्मचारी को 8 किलो घी और 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपी मनोज कुमार खींची भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग में अस्सिटेंट ऑडिट ऑफिसर के पद पर कार्यरत है।

झालावाड़. आपने राजस्थान में रिश्वत लेने पर एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा कार्रवाई करने के कई मामले सुने होंगे। कभी कोई लाखों तो कोई केवल 100 रुपए की रिश्वत लेते भी रंगेहाथ पकड़ा गया हो। लेकिन झालावाड़ जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक सरकारी कर्मचारी को 8 किलो घी और 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।

अस्सिटेंट ऑडिट ऑफिसर 8 किलो घी में बिक गया

एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग के अस्सिटेंट ऑडिट ऑफिसर मनोज कुमार खींची को  रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। एसीबी टीम को जैसे ही सूचना लगी तो टीम तुरंत मौके के लिए रवाना हुई। होटल में दबिश देकर मनोज कुमार को खींची को 8 किलो घी और 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगहाथ दबोचा। फिलहाल अब टीम इस ऑडिट ऑफिसर के कई ठिकानों पर दबिश दे रही है।

गौशालाओं में कर रहा था काली कमाई

टीम से मिली जानकारी के अनुसार मनोज कुमार झालावाड़ में कई गौशालाओं से रिश्वत की राशि वसूल रहा था। जिसमें ऑडिट के नाम पर वह रिश्वत वसूलता था। हर गौशाला से वह करीब 25 हजार रूप ले रहा था। जब एंटी करप्शन ब्यूरो टीम को इस बात की सूचना मिली तो उन्होंने शिकायत का सत्यापन करवाया और फिर इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया। इस कार्रवाई में जिला गौशाला संघ के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने एंटी करप्शन ब्यूरो टीम को काफी मदद की।

एंटी करप्शन ब्यूरो टीम को देख बिगड़ गई  तबीयत

जब एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम मनोज कुमार के खिलाफ कार्रवाई कर रही थी तो अचानक उसकी तबीयत खराब हुई। उसे घबराहट होने लगी और चक्कर आने लगे। ऐसे में वहां होटल पर ही एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने आरोपी को मेडिकल ट्रीटमेंट भी उपलब्ध करवाया। फिलहाल अब एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम इस बात का पता लगाने में जुटी है कि मनोज कुमार ने अब तक कितनी रिश्वत की राशि भी है।

 

यह भी पढ़ें-नजर हटी दुर्घटना घटी, मां के पलक झपकते ही कुत्ते ने बच्चे का कर दिया काम तमाम

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी