अनोखा मामला: 1 लाख रुपए महीना सैलरी, लेकिन 8 KG घी के चक्कर में गंवा दी नौकरी

राजस्थान के झालावाड़ जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक सरकारी कर्मचारी को 8 किलो घी और 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपी मनोज कुमार खींची भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग में अस्सिटेंट ऑडिट ऑफिसर के पद पर कार्यरत है।

झालावाड़. आपने राजस्थान में रिश्वत लेने पर एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा कार्रवाई करने के कई मामले सुने होंगे। कभी कोई लाखों तो कोई केवल 100 रुपए की रिश्वत लेते भी रंगेहाथ पकड़ा गया हो। लेकिन झालावाड़ जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक सरकारी कर्मचारी को 8 किलो घी और 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।

अस्सिटेंट ऑडिट ऑफिसर 8 किलो घी में बिक गया

Latest Videos

एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग के अस्सिटेंट ऑडिट ऑफिसर मनोज कुमार खींची को  रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। एसीबी टीम को जैसे ही सूचना लगी तो टीम तुरंत मौके के लिए रवाना हुई। होटल में दबिश देकर मनोज कुमार को खींची को 8 किलो घी और 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगहाथ दबोचा। फिलहाल अब टीम इस ऑडिट ऑफिसर के कई ठिकानों पर दबिश दे रही है।

गौशालाओं में कर रहा था काली कमाई

टीम से मिली जानकारी के अनुसार मनोज कुमार झालावाड़ में कई गौशालाओं से रिश्वत की राशि वसूल रहा था। जिसमें ऑडिट के नाम पर वह रिश्वत वसूलता था। हर गौशाला से वह करीब 25 हजार रूप ले रहा था। जब एंटी करप्शन ब्यूरो टीम को इस बात की सूचना मिली तो उन्होंने शिकायत का सत्यापन करवाया और फिर इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया। इस कार्रवाई में जिला गौशाला संघ के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने एंटी करप्शन ब्यूरो टीम को काफी मदद की।

एंटी करप्शन ब्यूरो टीम को देख बिगड़ गई  तबीयत

जब एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम मनोज कुमार के खिलाफ कार्रवाई कर रही थी तो अचानक उसकी तबीयत खराब हुई। उसे घबराहट होने लगी और चक्कर आने लगे। ऐसे में वहां होटल पर ही एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने आरोपी को मेडिकल ट्रीटमेंट भी उपलब्ध करवाया। फिलहाल अब एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम इस बात का पता लगाने में जुटी है कि मनोज कुमार ने अब तक कितनी रिश्वत की राशि भी है।

 

यह भी पढ़ें-नजर हटी दुर्घटना घटी, मां के पलक झपकते ही कुत्ते ने बच्चे का कर दिया काम तमाम

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट