खाकी वर्दी पहनी और आ गया हार्ट अटैक, ट्रेनिंग के चौथे दिन ही कांस्टेबल की थम गईं सांसे

Published : Feb 18, 2025, 05:28 PM ISTUpdated : Feb 18, 2025, 05:29 PM IST
Jhalrapatan  News

सार

Jhalawar News : झालरापाटन पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में एक प्रशिक्षु नवआरक्षक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

झालरापाटन (झालावाड़)। पुलिस ट्रेनिंग स्कूल झालरापाटन में मंगलवार सुबह एक प्रशिक्षु नवआरक्षक की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। पुलिस के अनुसार चित्तौड़गढ़ जिले के गांव बडोली माधोपुर निवासी नवआरक्षक जितेंद्र सिंह राजपूत (28) की सीने में दर्द के बाद मौत हो गई। प्रारंभिक तौर पर इसे हार्ट अटैक माना जा रहा है। जितेंद्र सिंह चार दिन पहले 16 फरवरी को ट्रेनिंग के लिए झालरापाटन आया था।

झालावाड़ हॉस्पिटल में इलाज से पहले ही थम गईं सांसे

17 फरवरी को उनकी ट्रेनिंग शुरू हुई थी। मंगलवार सुबह नाश्ता करने के बाद उसे सीने में तेज दर्द होने की शिकायत हुई। पुलिस ट्रेनिंग स्कूल प्रशासन ने तत्काल उसे एसआरजी चिकित्सालय झालावाड़ में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान कुछ देर बाद ही उसकी मृत्यु हो गई।

झालावाड़ पुलिस के बड़े-बड़े अफसर मौके पर

घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा, उप अधीक्षक हर्षराज सिंह खरेड़ा अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। सीनियर फिजिशियन डॉ रघुनंदन मीणा ने प्राथमिक जांच में हार्ट अटैक की आशंका जताई है। हालांकि मृत्यु के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित किया है। उनके यहां पहुंचने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें-चिप्स की चाहत में पति-पत्नी की मौत: एक इंच के टुकड़े छीन लीं 2 जिंदगियां

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी