गर्लफ्रेंड के घर पर बॉयफ्रेंड ने लगाई फांसी, इतने में भी लड़की का मन नहीं भरा..

Published : Jan 15, 2025, 05:20 PM ISTUpdated : Jan 15, 2025, 05:24 PM IST
crime story rajasthan

सार

झुंझुनू में प्रेमी का शव सड़क किनारे मिला, गर्लफ्रेंड गिरफ्तार। झगड़े के बाद प्रेमिका के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या का मामला।

झुंझुनू. राजस्थान के झुंझुनू जिले के गोठड़ा से बड़ी खबर सामने आई है। यहां पर एक गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के बीच झगड़ा हो गया। झगड़े के बाद बॉयफ्रेंड इतना ज्यादा गुस्से में आया कि उसने अपनी ही प्रेमिका के घर में चुन्नी से फांसी का फंदा बनाया और सुसाइड कर लिया। गर्लफ्रेंड ने भी यह बात छुपाने के लिए ब्वॉयफ्रेंड की लाश को घर से बाहर लाकर सड़क पर फेंक दिया।

एक कॉल पर गर्लफ्रेंड से मिलने गया था वो

दरअसल गोठड़ा थाने में कीर की ढाणी निवासी रणजीत ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसका भाई हंसराज शराब ठेके पर सेल्समैन की नौकरी करता था। 10 जनवरी की रात वह अपने घर पर ही खाना खाने के लिए बैठा था। इसी दौरान उसके पास एक कॉल आया। फोन पर बात हुए वह घर से बाहर चला गया। फिर वापस नहीं लौटा। अगले दिन उसका शव सड़क किनारे मिला।

पुलिस को मिल यह क्लू सुसाइड नहीं ये मर्डर? 

शव मिलने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। जहां उन्होंने मौका मुआयना किया तो मृतक हंसराज के गले पर गला घोंटने के निशान मिले। ऐसे में पुलिस को क्लू मिला कि यह सुसाइड तो नहीं है। पुलिस ने मर्डर के ऐंगल से इन्वेस्टिगेशन करना शुरू किया। पुलिस कॉल डिटेल और अन्य तकनीकी सबूत के आधार पर गीता देवी के पास पहुंची।

प्रेमिका घर लौटी तो वह फंदे पर लटका मिला

जहां पता चला कि गीता देवी और हंसराज के बीच पिछले लंबे समय से प्रेम संबंध था। दोनों का किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। ऐसे में हंसराज ने गीता देवी के घर पर जाकर फांसी का फंदा लगा लिया। जिस दौरान यह पूरा घटनाक्रम हुआ उस वक्त गीता देवी बाहर चली गई थी। जब वह वापस लौटी तो हंसराज उसे फंदे पर लटकता हुआ मिला।

फंदे से शव उतारकर सड़क पर फेंक दिया

किसी को इस बारे में पता नहीं चले, इसके लिए गीता देवी ने खुद ने हंसराज के शव को फंदे से नीचे उतारा और फिर उसे सड़क किनारे डाल दिया। हालांकि हंसराज के परिवार का कहना है कि शव को बाहर डालने में और कोई आरोपी भी शामिल हो सकता है क्योंकि अकेली महिला का यह कर पाना संभव नहीं है।

यह भी पढ़ें-बेटे की इच्छा पूरी करने के लिए मां ने किया शर्मनाक काम, राक्षस भी ऐसा नहीं करते

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जहर बना गाजर का हलवा! SP से इंस्पेक्टर तक...जयपुर में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी ICU में
रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल