राजस्थान में सावन सोमवार पर शिव भक्तों की पिटाई, पुलिस ने लात-घूंसे और डंडे मारे

Published : Jul 29, 2024, 01:55 PM ISTUpdated : Jul 29, 2024, 02:08 PM IST
jhunjhunu police

सार

झुंझुनू और जयपुर जिलों में सावन के सोमवार पर भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाने निकले कांवड़ियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। कावड़ियों पर अव्यवस्था फैलाने का आरोप लगाते हुए पुलिस ने कार्रवाई की, जिससे दोनों जिलों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया।

झुंझुनू. सावन के सोमवार पर तीर्थ से लाया हुआ जल भगवान भोलेनाथ के चढाने के लिए निकले कावड़ियों को राजस्थान के दो जिलों में पुलिस के जरिए पीटने की खबर है। जयपुर और झुंझुनू में कांवड़ियों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया और उनके साथ गलत रवैया अपनाया गया। अब इस मामले में थाने के बाहर प्रदर्शन शुरू हो गया है। बताया जाता है कि कावड़ियों ने विरोध की बड़ी तैयारी कर रखी है। 

पुलिस बोली अव्यवस्था फैला रहे थे कांवड़िए, इसलिए कुंड से निकला

दरअसल, राजस्थान के झुंझुनू जिले में पवित्र कुंड है, जो लोहागर्ल के नाम से जाना जाता है। इसी कुंड में स्नान करके कावड़िया पवित्र जल लेकर आते हैं और उसे शिवजी के चढ़ते हैं। मौके पर पहुंचे गोठड़ा थाना अधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि लोहार्गल में दो कुंड बने हैं। जिनमें जनाना और मर्दाना दोनों कुंड है। जनना कुंड से महिलाओं के नजदीक पुरुषों की आवाज आ रही थी और मर्दाना कुंड में भी काफी भीड़ थी। इस कारण अव्यवस्था फैल रही थी। घटना देर रात 1:00 बजे की है । मौके पर जो पुलिस जाता था वह अपर्याप्त था, इसलिए पुलिस ने सभी को कुंड से निकलने के लिए कहा। कुछ लोगों ने आपत्ति जताई और पुलिस से दुर्व्यवहार किया । बदले में पुलिस ने भी कुछ लड़कों को लाठी से पीटा। इसी बात पर विवाद हो गया कुंड के आसपास कावड़ियों ने तोड़फोड़ कर दी और उसके बाद मुख्य बाजार में भी आकर कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी। इस पूरे घटनाक्रम के बाद फिलहाल गोठड़ा थाने में कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। लेकिन पुलिस के बल प्रयोग से लोगों में गुस्सा है ।

जयपुर में थाने के बाहर कावड़ियों को बुरी तरह पीटा, विरोध शुरू , पूर्व विधायक पहुंचे

उधर राजधानी जयपुर के सांभर क्षेत्र में देर रात कुछ कावड़ियों को एक पुलिसकर्मी ने बुरी तरह पीटा । इसका विरोध करने जब लोग थाने पहुंचे तो फिर से कावड़ियों को मारा गया। दरअसल कल रात कांवड़िए डीजे बजाते हुए कावड़ यात्रा लेकर जा रहे थे। पुलिस ने डीजे जप्त कर लिया और थाने ले गई। अपना डीजे थाने पर लेने पहुंचे तो पुलिस वालों ने फिर से मारपीट कर दी। इसका विरोध करने के लिए आज सवेरे 10 बजे कावड़ियों की टीम पुलिस थाने पहुंची और धरने पर बैठ गई।  वहीं विपक्षी पार्टी के नेताओं ने मारपीट करने वाले पुलिस कर्मियों को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त करने और उन्हें गिरफ्तार करके उन पर मुकदमा चलाने की मांग की है।

कांवड़ यात्रा नेमप्लेट विवाद के बीच मध्य प्रदेश सरकार का बयान, कही ये जरूरी बात

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी