सिर्फ एक फोटो के लिए 9वीं क्लास के लड़के ने दिए 80 लाख, इस तस्वीर में ऐसा क्या था

Published : Aug 11, 2024, 10:18 AM IST
jhunjhunu news

सार

राजस्थान के झुंझुनूं जिले में नवीं और दसवीं कक्षा के छात्रों ने अपने ही सहपाठी से तीन साल में 80 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने तीन छात्रों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से एक लाख अस्सी हजार रुपये नकद बरामद किए हैं।

झुंझुनूं. राजस्थान के झुंझुनूं जिले की पुलिस ने हैरान करने वाला केस खोला है। नवीं और दसवी कक्षा मे पढ़ने वाले सात से आठ लड़कों को पकड़ा है। उनमें से एक लड़के के घर से एक लाख अस्सी हजार रूपए कैश मिले हैं। इन लड़कों ने मिलकर अपने साथ अपनी ही क्लास में पढ़ने वाले एक लड़के से तीन साल में अस्सी लाख रूपए ठग लिए। अभी तक तीन को पकड़ा गया है। बाकि साथियों की भी सर्च चल रही है। कोतवाली पुलिस केस की जांच कर रही है।

तस्वीर में ऐसा क्या था जो बच्चे को देने पड़े 80 लाख रूपए

पुलिस ने बताया कि शहर के एक नामी स्कूल में पढ़ने वाले किशोर ने यह केस दर्ज कराया है। उसने बताया कि वह जब नवीं में पढ़ रहा था तो इस दौरान उसके साथ पढ़ने वाले सात - आठ लड़कों ने उससे दोस्ती की। उसके बाद साथ घूमने लगे। इस दौरान एक दिन मोबाइल में हथियारों की फोटो दिखाई और कहा कि तुम्हारे परिवार को मार देंगे और बाद में तुम्हे ही उनकी हत्या के केस में फंसा देंगे। बचना है तो कल रुपए ले आना। पीड़ित लड़के पिता बड़े कारोबारी और प्रॉपर्टी डीलर है। कक्षा नौ से लड़के ने रूपए लाना शुरू किया तो कक्षा 11 तक चला। परिवार को भी इस बारे में पता नहीं चला। तीन साल के दौरान ब्लेकमेल करने वाले लड़कों को 80 लाख रूपए दे दिए।

आरोपी लड़कों ने महंगे मोबाइल-कारें खरीदीं, होटलों में ठहरे और मौज शौक किए

इन लड़कों ने इन रूपयों से महंगे मोबाइल, कारें और बाइकें खरींदी। कुछ दिन पहले जब पीड़ित लड़के ने अपने पिता को इस बारे में सच्चाई बताई तब जाकर मामला खुला और पुलिस तक पहुंचा। पुलिस ने तीन लड़कों को निरूद्ध किया है। ये सभी इसी स्कूल में पढ़ रहे हैं। कक्षा 11 और 12 के छात्र हैं। उनमें से एक के घर से कैश बरामद किया है। अब सभी छात्रों को स्कूल से निकालने की तैयारी चल रही है। पीड़ित और आरोपी..... सभी की उम्र 18 साल से कम है। तीन साल से यह पूरा खेल चल रहा है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

16 सीटर जीप में सवार हुए 60 लोग, राजस्थान का यह जोरदार वीडियो देख लोग हैरान-Watch
गुड न्यूज: इस राज्य में 1000 युवाओं को पुलिस की नौकरी, आज ही मिलेंगे नियुक्ति पत्र