
चुरू. ये मामला राजस्थान के चुरू जिले से सामने आ रहा है। एक लड़की अपनी ही चचेरी बहन के पति की दीवानी हो गई। जीजा साली को एक दूसरे से ऐसा प्यार हुआ कि अब वे एक दूसरे को छोड़ने तैयार नहीं हैं। जीजा भी अपनी पत्नी के साथ साली को रखने तैयार हो गया है। यानी अब वह एक साथ दो पत्नियों के साथ रहेगा।
ये है पूरा मामला
जीजा साली के प्यार ने मर्यादा और रिश्ते के लिहाज को भी ताक में रख दिया है। साली अपनी चचेरी बहन के पति से प्यार करने लगी। तो जीजा भी उससे प्यार करने लगा। साली ने कहा कि उसकी बहन को इस संबंध से कोई दिक्कत नहीं है। ऐसे में जीजा ने अब दोनों को एक साथ रखने का फैसला ले लिया है।
तीन बच्चों का पिता है जीजा
साली ने बताया कि उसकी चचेरी बहन की शादी आठ साल पहले हुई थी। उसकी बहन और जीजा को तीन बच्चे भी हैं। साली उसके जीजा को उस समय से जानती है। जब उसकी चचेरी बहन की शादी भी नहीं हुई थी। जीजा कुछ दिन विदेश रहकर वापस अपने गांव आया तो साली और जीजा के बीच फिर से मोबाइल पर बातें होना शुरू हो गई। वे दोनों एक दूसरे को बहुत प्यार करते हैं। यही कारण है कि अब दोनों के बीच जीजा साली वाला नहीं बल्कि पति पत्नी वाला प्यार होने लगा है। जीजा साली ने घर से जाकर लंबा समय भी एक साथ बीताया है। अब जीजा की पत्नी भी कोई एतराज नहीं कर रही है। ऐसे में जीजा ने फैसला लिया कि वह दोनों को एक साथ पत्नी के रूप में रखेगा। फिलहाल वे लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं।
यह भी पढ़ें : खूबसूरत बीवी की काली करतूत, जिम ट्रेनर से हुआ ऐसा प्यार, पति को भी लगवा दिया ठिकाने
केवल चाहिये जायदाद में हिस्सा
साली का कहना है कि उसकी बहन को कोई एतराज नहीं है कि वह अपने जीजा से प्यार करती है। वह तो साथ रखने भी तैयार है। सिर्फ उसकी बहन का कहना है कि उसे जायदाद में हिस्सा चाहिऐ। इसके अलावा उसे उन दोनों के रिश्ते से कोई दिक्कत नहीं है। हालांकि जहां इस रिश्ते से दोनों बहनों को कोई दिक्कत नहीं है। वहीं दुनियावालों की नजर में ये गलत है। इसलिए वे लोगों से सुरक्षा के लिए एसपी आफिस गए और अपनी समस्या सुनाई।
यह भी पढ़ें : किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी : कैबिनेट में मिली 14 खरीफ फसलों पर MSP बढ़ाने को मंजूरी
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।