शादी-विवाह को लेकर आए दिन धोखाधड़ी वाली खबरें आती रहती हैं। फिर भी जागरूक नहीं होते। अब चौंकाने वाला मामला राजस्थान आया है। जहां एक लड़की के चक्कर में बिजनेसमैन फंस गया और लाखों रुपए का उसे चूना लगा तब गलती का एहसास हुआ।
जोधपुर (राजस्थान). जोधपुर में रहने वाले एक कारोबारी ने अपनी साली के हाथों से बनी एक कप चाय क्या पी ली.... तगड़ा कांड़ हो गया। अब वह अपनी पत्नी, साली, पत्नी की मां, उसके भाई और परिवार के अन्य लोगों को तलाश रहा है। काम धंधे छोड़कर कभी पंजाब तो कभी जोधपुर पुलिस के चक्कर लगा रहा है। पूरा मामला जोधपुर जिले के कुड़ी भगतासनी थाना इलाके का है।
ऐसे शुरु हुआ था ये फिल्मी गेम
कुड़ी भगतासनी थाना इलाके के शंकर नगर में रहने वाले कारोबारी तुलसीराम ने केस दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया कि उसके दोस्त दीपक ने उसे फंसा दिया। दीपक ने कहा कि शादी कर लो अब उम्र गुजर रही है। उसके बाद दीपक ने बताया कि वह हरियाणा में रहने वाले कुछ परिवारों को जानता है वहां से शादी के लिए युवती मिल जाएगी और गरीब परिवार की लड़की घर बांधकर रखेगी। तुलसीराम को बात जंच गई। उसने हरियाणा में कुछ युवतियां देखी लेकिन बात नहीं बनी। उसके बाद दीपक ने तुलसीराम की मुलाकात पंजाब में रहने वाली जया नाम की युवती से कराई। जया की मां ने कहा कि परिवार गरीब है एक और बेटी की शादी करनी है तो कुछ रुपए दे देवें।
साली और बीवी ने अपने कांड पर पति से मांगी माफी
जया की मां अमनमन ने तुलसीराम से शादी के पहले करीब साढ़े तीन लाख रुपए ले लिए और उसके बाद तय शर्तों के अनुसार शादी करा दी गई। 12 दिसम्बर 2022 को यह शादी हुई। उसके बाद जया अपनी बहन रमनमन को लेकर पंजाब से जोधपुर आ गई और कुछ दिन तुलसीराम के यहां रही। शादी के पांच दिन बाद ही जया की मां अमनमन ने उसे बुला लिया और फिर जया वापस नहीं आई। पति ने फोन पर फोन किए लेकिन बात नहीं बनी। आखिर मार्च के अंतिम सप्ताह में जया और उसकी बहन रमनमन दोनो पंजाब से वापस आ गए और तुलसीराम के यहां पहुंचे। दोनो ने माफी मांगी और अपने किए पर शर्मिंदा होने के बारे में भी कहा तो पत्नी और साली को तुलसीराम ने माफ कर दिया। लेकिन दोनो बहनें तगड़ा प्लान बनाकर आई थी।
साली के जाल में ऐसे फंसा जीजा की सब गंवा बैठे
जया और रमनमन ने एक अप्रेल को सवेरे तुलसीराम के लिए खाना बनाया। साली रमन ने अपने जीजा तुलसीराम के लिए चाय बनाई और कहा कि पहली बार चाय बनाई है आपके लिए, चाय पीजिए और दीदी के पास चले जाइये। वे आपका इंतजार कर ही है। तुलसीराम ने ऐसा ही किया। उसने एक अप्रेल को सवेरे चाय पी और उसके चौबीस घंटे बाद यानि दो अप्रेल की सुबह उसे होश आया। इस बीच पत्नी और साली पांच लाख रुपए कैश, शादी से जुड़े तमाम दस्तावेज और स्कूटर लेकर फरार हो गई। अब केस दर्ज कराया गया है।