जोधपुर (jodhpur news). मुख्यमंत्री के गृह जिले जोधपुर में आज दोपहर उस समय हंगामा हो गया जब जोधपुर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र और नेता , पुलिस से भिड़ गए । महिला पुलिसकर्मियों ने उन्हें काबू करने की कोशिश की तो छात्र नेताओं ने महिला पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की की। वे लोग जबरदस्ती कैंपस में घुसने की कोशिश कर रहे थे । इस दौरान पुलिस उन्हें रोक रही थी, बाद में जब वे लोग नहीं माने तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और उन्हें वहां से दौड़ाया।
पुलिसकर्मी के साथ छात्र भी हुए घायल
इस पूरे घटनाक्रम में कुछ पुलिसकर्मियों और छात्रों को मामूली चोटें आई हैं कई छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पूरे घटनाक्रम के मामले में जोधपुर पुलिस ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता जबरदस्ती जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय में घुसना चाह रहे थे । पुलिस ने उन्हें बाहर ही रोक लिया था , लेकिन उन्होंने धक्का-मुक्की शुरू कर दी । दरअसल छात्र और नेता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजवीर सिंह बंता का निलंबन वापस लेने की मांग कर रहे थे।
एबीवीपी के प्रदेश कार्यसमिति मेंबर के सस्पेंशन का कर रहे थे विरोध
राजवीर सिंह को जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय से कुछ दिन पहले निलंबित कर दिया गया था। राजवीर ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से चुनाव लड़ा था लेकिन वह चुनाव हार गया था। उसके बाद संगठन ने उसे अन्य जिम्मेदारियां दे रखी थी , लेकिन पिछले दिनों उसने और उसके साथियों ने विश्वविद्यालय में हंगामा किया था । इसी से नाराज होकर वीसी ने राजवीर सिंह को निलंबित कर दिया था । अब राजवीर सिंह और उसके साथी और काफी सारे अन्य कार्यकर्ता जबरन वीसी कार्यालय में जाने की कोशिश कर रहे थे और निलंबन वापस लेने की मांग कर रहे थे । लेकिन वह लोग पुलिस से अटक गए और अब पुलिस उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है । राजवीर और उसके साथियों पर एक और मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।