नशे के खिलाफ राजस्थान पुलिस का बड़ा एक्शनः 2 करोड़ का नशा पकड़ाया, छुपाने का तरीका देखकर पुलिस भी हुई हैरान

राजस्थान से नशे को लेकर सबसे बड़ी खबर सामने आई है। यहां पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ एक्शन लिया है। जिसमें दो करोड़ रुपए का नशा पकड़ा गया है। आरोपियों के नशे का सामान छुपाने का तरीका देख पुलिस भी हुई हैरान।

जोधपुर (jodhpur news). राजस्थान की जोधपुर पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है । पुलिस ने 10 10 चक्का दो ट्रकों से यह माल बरामद किया है। जावर थाना पुलिस और राजीव गांधी थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है । 6 टन 500 किलो डोडा पोस्त की कीमत 2 करोड रुपए के आसपास की आंकी गई है। जोधपुर वेस्ट डीसीपी की टीम ने यह कार्रवाई की है ।

लावारिस ट्रक में बोरों में भरा था हरे रंग का संदेहजनक चूरा

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि बाड़मेर रोड पर एक ट्रक लावारिस हालत में खड़ा हुआ होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने ट्रक चालक के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की लेकिन पता चला यह ट्रक 2 दिन से यहीं पर खड़ा है। पुलिस ने ट्रक को चेक किया तो उसमें से काले रंग के भरे हुए बोर निकले। उनमें हरे रंग का वनस्पति का चूरा था । जांच पड़ताल की तो पता चला यह डोडा पोस्त था जो भारी मात्रा में बरामद किया गया। इस ट्रक से करीब 3 टन से भी ज्यादा वजन का माल बरामद किया गया था ।

पशु आहार के नीचे छुपाया था नशे का सामान

उधर कुछ ही देर बाद सूचना मिली की जैसलमेर बाईपास से होता हुआ एक ट्रक तेजी से गुजर रहा है । स्थानीय पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन ट्रक चालक ने ट्रक की गति और बढ़ा दी। उसके बाद डीसीपी वेस्ट गौरव यादव की टीम ने ट्रक को ओवरटेक किया और तलवाडिया फाटा के नजदीक ट्रक को काबू कर लिया। ट्रक रुकते ही चालक और खलासी ने भागने की कोशिश की लेकिन दोनों को पकड़ लिया गया । ट्रक से भारी मात्रा में डोडा पोस्त बरामद किया गया है। नशे का यह सामान पशु आहार के नीचे छुपा कर लाया जा रहा था ।

करोड़ों का माल खपाने की थी साजिश

पुलिस ने दोनों ट्रक जप्त कर लिए हैं ,साथ ही 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। बरामद किए गए माल का वजन 6500 किलो से भी ज्यादा है। साथ ही बाजार में इसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपए है। यह माल राजस्थान में खपाने की तैयारी चल रही थी। उल्लेखनीय है कि डोडा पोस्त अफीम से निकलता है और डोडा पोस्त से नशे का अन्य सामान भी बनाया जाता है । इसलिए इसकी कीमत और ज्यादा हो जाती है।

इन दिनों राजस्थान में अफीम की सरकारी तुलाई चल रही है , यही कारण है कि अफीम और डोडा पोस्त की तस्करी भी अचानक बढ़ गई है।

इसे भी पढ़े- नशे के अवैध सौदागरों के खिलाफ सख्त मध्य प्रदेश सरकार, सीएम के निर्देश पर 2600 लोगों पर केस दर्ज

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh