द केरला स्टोरी को देख कर आए युवक को अपने मोबाइल में फोटो लगाने के चलते अप्रिय घटना हो गई। मूवी देखने के बाद इसकी तारीफ करने पर उसे पहले पीटा गया। मोबाइल से स्टेटस हटावाया फिर ऐसी धमकी दी की पीड़ित युवक को अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस थाने जाना पड़ा।
जोधपुर (jodhpur news). फिल्म केरला स्टोरी जो कि पूरे देश में रिलीज हुई है, मूवी को लेकर कई जगहों से अप्रिय खबरें सामने आई है। इसी क्रम में अब राजस्थान का भी नंबर जुड़ गया है। राजस्थान के जोधपुर जिले में एक लड़के को कुछ अन्य लड़कों ने इसीलिए पीटा क्योंकि वह करेला स्टोरी फिल्म देख कर आया था। उसने अपने व्हाट्सएप पर फिल्म का स्टेटस लगाया था और लिखा था कि फिल्म अच्छी है इसे सभी लड़कियों को जरूर देखना चाहिए। इसके चलते उसे पीटा गया, व्हाट्सएप स्टेटस हटवाया गया और काट डालने की धमकियां दी गई। पीड़ित युवक विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। फिलहाल जोधपुर की उदय मंदिर थाना पुलिस ने आज दोपहर में केस दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
तुष्टिकरण की राजनीति बर्दाशत नहीं करेगी जनता
इस घटना को लेकर भाजपा नेता और सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट किया, "एक दलित लड़के को इस लिए पीटा गया क्योंकि उसने एक फिल्म का व्हाट्सएप स्टेटस लगाया था। क्या राजस्थान में फिल्म देखना अपराध हो गया है? क्या फिल्म का स्टेटस व्हाट्सएप पर लगाना अपराध हो गया है? यह तुष्टिकरण की राजनीति राजस्थान की जनता बर्दाशत नहीं करेगी।"
युवक को दी टेलर कन्हैयालाल जैसा हाल करने की धमकी
मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक नाम का युवक जो उदय मंदिर थाना इलाके में रहता है। वह कल रात अपने घर की ओर जा रहा था। इस दौरान उसे पिंटू , अमन और अली नाम के तीन लड़के मिले, जो उसी के इलाके के रहने वाले थे। उन तीनों ने अभिषेक से मारपीट की और उसे स्टेटस हटाने के लिए कहा। नहीं हटाने पर काट डालने की धमकी दी। अभिषेक वहां से जैसे-तैसे जान बचाकर भागा और उसने अपने परिवार के सदस्यों को सूचना दी। उसके बाद यह सूचना आज सवेरे विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल से जुड़े हुए नेताओं एवं कार्यकर्ताओं तक पहुंची, तो उन्होंने स्थानीय स्तर पर प्रदर्शन किया। बाद में यह मामला थाने तक पहुंच गया।
VHP के स्थानीय नेता ने घटना की निंदा की
विश्व हिंदू परिषद के स्थानीय नेता जितेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि यह गलत है, हमारे कार्यकर्ता के साथ अंधेरे में 15 20 लड़कों ने मारपीट की। वह जैसे तैसे अपनी जान बचा सका। किसी भी फिल्म का स्टेटस लगाना किसी का भी अधिकार हो सकता है। यह किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला नहीं है, उसके बावजूद भी हमारे लड़के के साथ मारपीट की गई है। इस मारपीट का जवाब इसी भाषा में दिया जाएगा, फिर चाहे जो हो जाए।
उधर एसीपी देरावर सिंह का कहना है कि नियमानुसार आईपीसी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। फिलहाल उन लड़कों के बारे में जानकारी जुटाई गई है जिनका नाम मुकदमे में दर्ज कराया गया है।
इसे भी पढ़े- The Kerala Story: शिवराज सरकार ने MP में टेक्स फ्री की दा केरला स्टोरी, कहा-घिनौनी साजिश का खुलासा करती है फिल्म