
प्रतापगढ़ (pratapgarh news). राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक मेले के दौरान दुकान लगाने के लिए आई एक मध्यप्रदेश की महिला पर उसी के पति ने पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। घटना में महिला करीब 50% से ज्यादा झुलस गई।जिसका अब हॉस्पिटल में इलाज जारी है। वहीं घटना के बाद पति फरार है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
मध्यप्रदेश से मेले में दुकान लगाने आई महिला
दरअसल वर्तमान में प्रतापगढ़ में गोमतेश्वर मेला चल रहा है। इसी में दुकान लगाने के लिए मध्य प्रदेश से एक महिला कमला आई थी। जिसका पति भवानी शंकर शराब का आदी है। अपनी पत्नी के पीछे पीछे वह भी वहां आया और फिर किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई। ऐसे में भवानी शंकर ने पेट्रोल छिड़क कर उस पर आग लगा दी और खुद बाइक लेकर मौके से फरार हो गया।
आसपास के लोगों ने बचाई जिंदगी
आग लगते ही पीड़िता की चीख निकल गई। वह आग से बचने की कोशिश करने लगी तभी आसपास के लोग मौके पर पहुंचे जिन्होंने अपने स्तर पर ही महिला के शरीर पर लगी आग बुझाई और फिर एंबुलेंस को वहां बुलाया। जिसे बाद में स्थानीय हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन वहां से उसे गंभीर हालत में उदयपुर के लिए रेफर कर दिया गया। फिलहाल महिला अपनी जिंदगी के लिए जंग लड़ रही है।
शराब पीने के लिए नहीं मिले पैसे तो की खौफनाक वारदात
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगने के बाद महिला के शरीर से लपटें भी निकली। जिसे देखकर वह मौके पर पहुंचे। पुलिस का मानना है कि शराब के पैसे नहीं देने पर आरोपी ने अपनी पत्नी को आग लगा दी। वही आग लगने के कारण महिला की दुकान भी जल गई। परिजनों ने बताया कि आरोपी भवानी शंकर कोई काम-धंधा नहीं करता है। उसकी पत्नी कमला ही दुकान लगाकर या फेरी कर सामान बेचकर अपना घर चलाती है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।