मामूली सी बात पर जल उठा जोधपुर: पत्थरबाजों ने पुलिस वालों के फोड़ दिए सिर, पुलिस ने भी आंसू गैस छोड़ी, धारा 144 लगाई

राजस्थान के जोधपुर शहर से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां पौधे उखाड़ने की बात पर दो पक्षों पर इतनी झड़प हुई की उसकी चपेट में बीच बचाव करने वाली पुलिस भी आ गई। शहर में हालात ये हो गए की मामला शांत कराने के लिए धारा 144 लगाई गई है।

जोधपुर (jodhpur news). राजस्थान के जोधपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां जमीन पर लगे पौधों को उखाड़ने के बाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए। दिन के बीच विवाद इतना ज्यादा बढ़ा कि दोनों ने एक दूसरे पर पत्थर बरसाए। बीच-बचाव करने आई पुलिस घायल हो गई। अब इलाके में धारा 144 भी लगाई गई है। दरअसल मामला जमीनी विवाद का है। पुलिस ने बताया कि एक सरकारी जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है।

जोधपुर में जमीन से पौधा हटाने की बात पर भिड़े दो पक्ष

Latest Videos

एक पक्ष ने जहां जमीन पर उद्यान का बोर्ड और पौधे लगाकर अपना दावा किया है वहीं दूसरे पक्ष के लोग इस जमीन को गोचर भूमि बता रहे हैं। रात को किसी ने यहां पौधे हटा दिए। जिससे कि सुबह पहले तनाव हो गया। इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और आपस में मारपीट करने लगे। हालांकि बाद में विधायक मलखान सिंह ने दोनों पक्षों के साथ बैठकर सहमति बनाने की कोशिश की और फिर निर्णय किया गया कि जोधपुर विकास प्राधिकरण की ओर से जमीन पर पौधे वापस लगा दिए जाएंगे।

भीड़ ने राजस्थान पुलिस पर कर दिया हमला, लगानी पड़ी धारा 144

दरअसल जिस जमीन को लेकर यह विवाद हुआ था वह जमीन जोधपुर से करीब 40 किलोमीटर दूर पोलियो की प्याऊ के पास है। जिसे लेकर पहले भी करीब 19 दिनों तक लोगों ने धरना दिया था। वहीं यदि बात करें यहां के गुस्साए लोगों ने न केवल एक दूसरे के साथ मारपीट की बल्कि पुलिस पर भी पत्थरबाजी की जिसमें कई पुलिसवाले भी घायल हो गए। अंत में पुलिस को भीड़ को खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा।

हालांकि अभी पूरी स्थिति सामान्य है लेकिन इसके बावजूद भी इलाके में धारा 144 लगाई गई है जिससे कि अब दोबारा हालात नहीं बिगड़े। आपको बता दें कि इससे पहले जोधपुर में पिछले साल ही बिस्सा मुंडा की मूर्ति को लेकर विवाद हुआ था। उस दौरान भी करीब 7 दिनों तक प्रदर्शन हुआ था।

इसे भी पढ़ें- 20 साल से महज 6 धुर जमीनी विवाद में खूनी खेल: मारपीट-फायरिंग में गईं तीन जानें, बीच बचाव करने आई मॉं की हत्या-5 घायल

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts