चमड़ी, दांत और सिर बेचकर करोड़ों का खेल, ग्राहक बनकर पहुंची फॉरेस्ट टीम

राजस्थान के जोधपुर में वन विभाग ने वन्यजीव तस्करी के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हाथी दांत, लेपर्ड का सिर सहित करोड़ों का माल बरामद किया गया है। पुलिस और वन विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी है।

subodh kumar | Published : Sep 7, 2024 4:50 AM IST / Updated: Sep 07 2024, 10:21 AM IST

जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर जिले में वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम ने वन्यजीवों की तस्करी करने वाले एक बड़े गिरोह के 2 लोगों को पकड़ा है। टीम ने उनके पास से हाथी के दांत, लेपर्ड का सिर सहित करीब एक करोड़ रुपए का सामान बरामद किया है।

शिकायतों पर की कार्रवाई

Latest Videos

वन विभाग की टीम और पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन के जरिए इस कार्रवाई को अंजाम दिया। जोधपुर के डिस्ट्रिक्ट फारेस्ट ऑफिसर मोहित गुप्ता बताते हैं कि वन विभाग की टीम को पिछले लंबे समय से वन्य जीव से जुड़े सामान की तस्करी की शिकायतें मिल रही थी। पिछले करीब तीन-चार दिनों से टीम पीछे लगी हुई थी। टीम ने सबसे पहले ग्राहक बनकर तस्कर से कांटेक्ट किया और फिर सामान देने के बदले जोधपुर में उम्मेद उद्यान के पास बुलाया। जैसे ही तस्कर वहां पहुंचा तो मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने उन्हें पकड़ लिया। जब पुलिस ने तलाशी ली तो पुलिस खुद हैरान हो गई।

तस्कर के पास मिले चमड़ी, दांत सहित अन्य सामान

तस्कर के पास से वन्यजीवों की चमड़ी, दांत सहित अन्य सामान भी मिला। पुलिस ने अभी तक इस मामले में दोनों तस्करों का खुलासा नहीं किया है। पुलिस और वन विभाग का कहना है कि मामले में अन्य भी कई तस्कर शामिल हो सकते हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए भी लगातार प्रयास किया जा रहे हैं। संभावना है कि जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।

दो करोड़ के हाथी के दांत बरामद

आपको बता दे कि वन्यजीवों की तस्करी का यह पहला मामला नहीं है। इसके पहले उदयपुर में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था। जहां पुलिस ने एक गिरोह से दो करोड़ से ज्यादा रुपए के हाथी के दांत बरामद किए थे। वन्यजीवों के अंगों की तस्करी के मामले में 3 से 7 साल तक की जेल भी हो सकती है।

यह भी पढ़ें : इंदौरः 7वीं मंजिल से कूदी महिला SI-मौत, बैठ चुकी है KBC के हॉट सीट पर

Share this article
click me!

Latest Videos

जन्मदिन पर मां को याद कर भावुक हुए PM Modi, बताया- आदिवासी मां ऐसे पूरी की कमी
राहुल गांधी के खिलाफ बोलकर फंसे कई दिग्गज, कांग्रेस ने बढ़ा दी मुश्किलें । Rahul Gandhi । Congress
'वन नेशन वन इलेक्शन पर कांग्रेस ने दिया BJP को झटका'#shorts
Yogi Adityanath: सपा आज बन चुकी है दरिंदों की गैंग #Shorts
बुलडोजर एक्शन पर लगी सुप्रीम रोक, कोर्ट ने दे दिया अल्टीमेटम । Supreme Court on Bulldozer Action