राजस्थान की इस महिला ने बाबा साहब अंबेडकर को दी सबसे हटकर श्रद्धांजलि, हथेलियों पर दिखाया संविधान

Published : Apr 14, 2025, 12:27 PM IST
Jodhpur Mehndi artist Renu Bhadar

सार

dr bhimrao ambedkar jayanti 2025 : जोधपुर की मेहंदी कलाकार रेणु भदरार ने अंबेडकर जयंती पर शिक्षिका कांता परिहार के हाथों पर बाबा साहब के विचारों और संविधान से जुड़े संदेशों की मेहंदी रचाई। उनकी कलाकृति सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

जोधपुर. अंबेडकर जयंती पर देशभर में कई श्रद्धांजलि कार्यक्रम होते हैं, लेकिन जोधपुर की मेहंदी कलाकार रेणु भदरार ने इस बार कला के ज़रिए एक अनूठा संदेश दिया। उन्होंने शिक्षिका कांता परिहार के हाथों पर एक खास थीम मेहंदी डिज़ाइन रचाई, जिसमें बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचार, संघर्ष और संविधान से जुड़े प्रेरक संदेश उकेरे गए।

जोधपुर की मेहंदी आर्टिस्ट ने रचा इतिहास

रेणु की इस कलाकृति में “शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो”, “जय संविधान”, “मेरा भारत महान” जैसे नारे खूबसूरती से उकेरे गए हैं। इसके अलावा मेहंदी के जरिए डॉ. अंबेडकर की चित्रमय छवि भी प्रस्तुत की गई है, जो कला और सामाजिक चेतना का अनोखा संगम है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई जोधपुर की रेणु

इस थीम मेहंदी को रेणु भदरार ने 10 अलग-अलग एंगल और कलर शेड्स में सजाया है, जिससे यह डिज़ाइन सिर्फ सजावट नहीं, बल्कि एक सशक्त संदेशवाहक रचना बन गई है। उनकी यह पहल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और लोग इसे बेहद सराह रहे हैं।

रेणु को मिला जोधपुर यूथ आइकॉन अवॉर्ड

रेणु भदरार को इससे पहले 15 अगस्त 2024 को जिला सम्मान, नारी गौरव सम्मान, जोधपुर यूथ आइकॉन अवॉर्ड और डॉ. अंबेडकर सम्मान मिल चुका है। वे पहले भी स्वतंत्रता दिवस, मतदान, रक्तदान और योग दिवस जैसे अवसरों पर जागरूकता फैलाने के लिए अपनी कला का उपयोग करती रही हैं। उनकी यह पहल यह साबित करती है कि कला केवल सौंदर्य नहीं, बल्कि समाज को दिशा देने वाला माध्यम भी हो सकती है। अंबेडकर जयंती पर रेणु की यह थीम मेहंदी ना केवल एक श्रद्धांजलि है, बल्कि विचारों को जीवंत करने वाली रचना है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट