17 साल के लड़के के पीछे 25 पुलिसवाले, खतरनाक है उसका आइडिया और प्लानिंग

जोधपुर में एनसीबी ने 34 किलो डोडा पोस्त जब्त किया और चार लोगों को गिरफ्तार किया। मुख्य आरोपी सोनाराम बिश्नोई फरार है, जबकि उसका बेटा भी मौके से भाग निकला।

जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक बड़ी मादक पदार्थ तस्करी रैकेट का पर्दाफाश करते हुए 34 किलो डोडा पोस्त और चूरा बरामद किया है। यह कार्रवाई पाल रोड स्थित मिल्कमैन कॉलोनी में हुई, जहां एनसीबी ने एक मकान में दबिश दी। मकान सोनाराम बिश्नोई का था, जो मादक पदार्थ तस्करी के मामले में पहले भी संदिग्ध रहा है। हालांकि, इस दौरान वह मकान पर मौजूद नहीं था, लेकिन उसका बेटा दिनेश वहां था जो भी फरार हो गया। बताया जा रहा है कि करीब बीस से पच्चीस पुलिसवालों ने रेड की है।

डोडा पोस्त वाली चक्की भी लगा रखी थी…

एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक घनश्याम सोनी ने बताया कि सूचना के आधार पर टीम ने मकान की तलाशी ली, जिसमें प्लास्टिक कट्टों और टब में 34 किलो डोडा पोस्त और चूरा मिला। इसके साथ ही डोडा पोस्त पीसने वाली चक्की भी बरामद की गई, जिसका इस्तेमाल आरोपी छोटी-छोटी मात्रा में मादक पदार्थ बेचने के लिए करता था। इसके अलावा, मौके पर एक बाल अपचारी भी पकड़ा गया, जिसे सुरक्षा में लिया गया। बाल अपचारी ने बताया कि उसे काम नहीं मिला तो वह दिनेश के घर आकर चक्की चलाने लगा। यहां भूरे रंग का पाउडर पीसा जाता था।

Latest Videos

पुलिस ने इन चार लोगों को किया  गिरफ्तार

उधर अलग-अलग इलाकों में रेड के दौरान एनसीबी ने मादक पदार्थ खरीदने के लिए उपस्थित चार लोगों को भी गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए लोगों में मसूरिया की दुर्गादास कॉलोनी निवासी बाबूलाल प्रजापत, चानणा भाखर निवासी अयान खान, हड्डी मील निवासी सोहित शाह और खाण्डा फलसा निवासी फरहान शामिल हैं। इन सभी पर शांतिभंग का आरोप लगाया गया है।

एनसीबी टीम ने की शानदार पहल

सोनाराम बिश्नोई के खिलाफ पहले भी मादक पदार्थ तस्करी के मामले दर्ज हैं और अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है। वहीं, इस मामले के उजागर होने के बाद शास्त्रीनगर इलाके में मादक पदार्थ की खरीद.फरोख्त का मामला भी सामने आया है, जहां दिनभर खरीदने वालों की आवाजाही रहती है। एनसीबी की इस कार्रवाई ने मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने की दिशा में एक अहम कदम उठाया है।

यह भी पढ़ें-बच्चे ने बनाई ऐसी डिवाइस, न नींद आने पर होगा कार एक्सीडेंट, न कर पाएंगे सुसाइड

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज
BPSC Protest को लेकर Pappu Yadav ने किया बड़ा ऐलान, नए साल के पहले ही दिन होगा घमासान
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला