
जोधपुर (jodhpur News). राजस्थान के जोधपुर शहर से दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। यह रोड एक्सीडेंट इतना भीषण था कि इसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि जिस गाड़ी में पांचों लोग सवार थे वह भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
जोधपुर-बाड़मेर हाइवे पर परिवार का हुआ भीषण एक्सीडेंट
हादसा जोधपुर जिले के जोधपुर बाड़मेर हाईवे पर बोरानाडा इलाके में हुआ। दरअसल जोधपुर का ही रहने वाला एक मेडिकल कारोबारी का परिवार रिटायरमेंट की पार्टी का सेलिब्रेशन करने के बाद एक जीप में सवार होकर आ रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही बस से उसकी भिड़ंत हो गई। आसपास के लोगों और एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
एक्सीडेंट का पता चलते ही परिवार में मचा कोहराम
अब तक की जानकारी में सामने आया है कि मरने वाले सभी एक ही परिवार के हैं जो शिलावटा गांव के रहने वाले हैं। वहीं अब घटना के बाद हॉस्पिटल में कोहराम मच चुका है। मृतकों के परिजन हॉस्पिटल पहुंच रहे हैं। जो एक दूसरे को ढांढस बंधाते हुए नजर आ रहे हैं। वही पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुटी है। बताया जा रहा है कि हादसे में करीब दो-तीन लोग घायल भी हैं।
इतना भीषण था हादसा की सड़क में बिखर गई लाशें
वही मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह हादसा इतना भयंकर था कि जिस वक्त दोनों गाड़ियों के बीच टक्कर हुई तो एक जोरदार धमाका हुआ जब वह पास आकर देखे तो सड़क पर कोई बिखरा हुआ था। गाड़ी में सवार लोग अपनी जान बचाने के लिए चिल्ला रहे थे। जिसके बाद प्रत्यक्षदर्शियों और आसपास के लोगों ने उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाना शुरू किया। घटना के बाद पुलिस ने दोनों वाहनों को सुरक्षित थाने पर खड़ा करवाया है।
इसे भी पढ़ें- बच्चे के जन्म की खुशियां मनाकर लौट रहे परिवार के लिए काल बना कंटेनर, दौसा में दर्दनाक हादसे के बाद मची चीख पुकार
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।