उदयपुर में 12 औरतों ने एक विधवा को बीच सड़क किया नग्न, फिर जो कांड किया वैसा तो जानवर भी नहीं करते

Published : Jul 01, 2023, 04:11 PM ISTUpdated : Jul 01, 2023, 04:14 PM IST
Udaipur shameful news

सार

राजस्थान के उदयपुर से शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां एक शक के चलते कुछ औरतों ने एक विधवा महिला के साझ जानवरों की तरह रवैया अपनाया। उसे बीच सड़क पर नग्न कर जमकर पीटा गया। 12 women made a widow woman nude 

उदयपुर. राजस्था का वो खूबसूरत शहर जो झीलों और अपने हैरिटेज महलों के लिए जाना जाता है। हॉलीवुड और बॉलीवुड के कई बड़े सितारे यहां शादी कर चुके हैं। टूरिस्ट डेस्टीनेशन के नाम पर भी अच्छी जह रखता है उदयपुर...। लेकिन आज उदयपुर से जो वीडियो सामने आया है वह बेहद शर्मनाक है। सिर्फ शक के नाम पर दस बारह औरतों ने मिलकर एक विधवा के साथ वो काम किया है हर कोई हैरान है। उपर से इसका वीडियो और सोशल मीडिया पर डाल दिया गया है। तीन साल के मासूम बच्चे की चीख पुकार भी किसी ने नहीं सुनी। सबसे बड़ी बात उदयपुर पुलिस ने अब कि इस मामले में कोई बड़ा एक्शन नहीं लिया गया है।

उदयपुर में विधवा को राक्षसों की तरह घसीटा

दरअसल, उदयपुर जिले के बेकरिया थाना इलाके के एक गांव में रहने वाली एक विधवा महिला हो दो दिन पहले राक्षसों की तरह घसीटा गया। पूरी तरह से नग्न करने के बाद महिला के निजी अंगों पर चप्पलों से मारा गया। उसके बाद काट दिए गए और उसके साथ बीच सड़क लातों से मारपीट की गई। इतना ही नहीं उसका तीन साल का बच्चा उसके पास रोता रहा, मां के गले से लिपटा रहा। लेकिन वहां मौजूद महिलाएं, जिनमें से कई माएं होंगी उन पर असर नहीं हुआ।

विधवा को पतियों से अवैध सबंध होने के शक में पीटा

जानकारी में सामने आया कि पाली जिले की रहने वाली औरतें उदयपुर आई थीं और यहां आने के बाद विधवा महिला को बुरी तरह से पीटा। पूरा घटनाक्रम गुरुवार का है और अब सोशल मीडिया पर इसका वीडियो डाला गया है। आरोप है कि विधवा महिला ने पाली जिले से आई कुछ औरतों के पतियों से अवैध संबध रखे थे। पुलिस ने फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद