सावन शुरु होने से ठीक पहले राजस्थान में 400 युवतियों ने भगवान शिव के साथ कर ली शादी, वजह हैरान करने वाली

Published : Jul 01, 2023, 03:48 PM IST
girl wedding

सार

राजस्थान के सिरोही शहर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां 400 लड़कियों ने भगवान शिव से शादी कर ली। इन युवतियों में कोई CA, कोई डॉक्टर-इंजीनियर के साथ लाखों रुपयों के सालाना पैकेज। लेकिन एक कसम के लिए शिव जी को पहनाई माला, लिए सात फेरे।

सिरोही (sirohi News). मंगलवार चार जुलाई से सावन शुरू हो रहे हैं। इस बार सावन मास दो महीने का बताया गया है। लेकिन सावन मास शुरु होने के पांच दिन पहले राजस्थान में एक बड़ी घटना हुई है। राजस्थान में एक साथ चार सौ से भी ज्यादा युवतियों ने भगवान शिव से शादी की है। इस शादी में बकायदा शादी के सारे रिवाज फॉलो किए गए हैं और उसके बाद अब शादी सम्पन्न करा दी गई है। 

दो महीने तक विशेष पूजा अर्चना करेंगी ये दुल्हने

शादी के बाद अब आने वाले दो महीने के सावन में ये सभी विशेष तरह से पूजा अर्चना कर भगवान शिव को खुश करेंगी। एक कसम पूरी करने के लिए इन युवतियों ने भगवान शिव को वर के रूप में चुना है। इनके लाखों रुपयों के पैकेज हैं। कोई सीएक है, कोई डॉक्टर इंजीनियर है, लेकिन अपनी कसम के लिए अब से दुबारा विवाह नहीं करेंगी।

सिरोही के ब्रह्मकुमारी में हुआ विशेष आयोजन

दरअसल राजस्थान के सिरोही जिले में ये आयोजन हुआ है। सिरोही जिले में स्थित ब्रह्मकुमारीज आश्रम और संस्थान में ये कार्यक्रम हुआ। इसमें राजस्थान, गुजरात, एमपी, यूपी समेत अन्य कुछ राज्यों से आने वाली बीस साल से लेकर तीस साल तक की युवतियों ने अपना सब कुछ छोड़कर भगवान शिव को अपना पति चुन लिया। शिवलिंग के फेरे लिए और उनको माला पहनाई। सभी युवतियां आश्रम से जुड़ गई हैं। अब ये दुबारा शादी नहीं करेंगी और अपना पूरा जीवन जन कल्याण में लगा देंगी। इन युवतियों ने खुद को आश्रम के लिए समर्पित कर दिया है।

सिरोही के डायंमड हॉल में हुए इस आयोजन के बारे में आयोजकों ने बताया कि यह आयोजन लगभग हर साल होता है। पहली बार है कि इतनी बड़ी संख्या में बहनें जुड़ी हैं। अब इनका जीवन मानव सेवा के लिए सम्पर्तित हो गया है। ये अब कहीं भी रहें, आश्रम के नियमों को फॉलो करेंगी। उल्लेखनीय है कि सभी ने पांच साल की दीक्षा पहले ही ले ली है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद