डेढ़ किलो सोना-20 किलो चांदी और 15 लाख कैश, सब फिल्मी स्टाइल में चोरी...खिड़की-गेट को तो छुआ तक नहीं

राजस्थान के जोधपुर में फिल्मी स्टाइल से करीब एक करोड़ की चोरी को अंजाम दिया गया है। जहां चोर कारोबारी के घर से डेढ़ किलो सोना-20 किलो चांदी और 15 लाख कैश चुरा ले गए। हैरानी की बात यह है कि मुख्य दरवाजा और खिड़की तो चोरों ने छुआ भी नहीं।

Arvind Raghuwanshi | Published : Feb 25, 2023 7:23 AM IST / Updated: Feb 25 2023, 12:55 PM IST

जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है । जोधपुर में रहने वाले एक सेठ के यहां चोरी की बड़ी वारदात हुई है । करीब 20 दिन तक अपना घर लॉक करके पत्नी के इलाज के लिए गुजरात गए सेठ जब वापस लौटे तो घर का मुख्य दरवाजा बंद था । जैसे ही लॉक खोल कर अंदर गए तो पत्नी बेहोश हो गई। अंदर घर का एक - एक दरवाजा टूटा पड़ा था । अलमारियों के ताले टूटे पड़े थे। सारा सामान बिखरा हुआ था।

गुजरात से आया कारोबारी परिवार जोधपुर में ठहरा था

Latest Videos

जांच पड़ताल की तो पता चला चोरों ने डेढ़ किलो सोना 20 किलो चांदी और ₹14 कैश चुरा ली है । यानी चोरों को जैकपॉट लग गया मामला जोधपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित बालेसर थाना इलाके का है। बालेसर पुलिस ने बताया कि आगोलाई पुलिस चौकी के नजदीक रहने वाले कपड़ा कारोबारी सत्यनारायण राठी के यहां वारदात हुई है । राठी बंबोर खुडियाला रोड पर रहते हैं। रोड पर मुख्य सड़क पर उनका मकान है । वे करीब 20 दिन पहले गुजरात निवासी अपने भाई पुखराज राठी के यहां गए थे। सत्यनारायण की पत्नी की तबीयत कुछ खराब थी, इस कारण गुजरात के एक बड़े अस्पताल में पत्नी को भर्ती कराया था । गुजरात में रहने वाले पुखराज राठी के यहां ही सत्यनारायण राठी का परिवार ठहरा हुआ था ।

चोरों ने मुख्य सड़क पर खुलने वाले दरवाजे और खिड़कियों को छुआ तक नहीं

जब पत्नी की तबीयत कुछ सही हुई तो शुक्रवार शाम पूरा परिवार वापस जोधपुर लौट आया। जोधपुर लौटने के बाद जब परिवार ने घर का मुख्य दरवाजा खोला तो पता चला कि घर में चोरी हो गई । पुलिस ने बताया कि राठी का घर मुख्य सड़क पर है। चोरों ने मुख्य सड़क पर खुलने वाले दरवाजे और खिड़कियों को छुआ तक नहीं । यह सब बंद थे । लेकिन घर के पिछले हिस्से में बने दरवाजे को तोड़कर चोर अंदर घुसे और उसके बाद वारदात करके फरार हो गए। पड़ोसियों तक को इस घटना के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है । पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे और अन्य माध्यमों से जांच पड़ताल कर रही है।

एक करोड़ संपत्ति ले उड़े चोर

चोरों ने डेढ़ किलो सोना चोरी किया है। उसकी कीमत करीब नब्बे लाख है। इसके अलावा 20 किलो चांदी चोरी की गई है । जिसके कीमत करीब तेरह लाख रुपए हैं । 14 लाख रुपए कैश चोरी किया गया है । इसके अलावा घर का अन्य कीमती सामान भी चुराया गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
AMU के अल्पसंख्यक दर्जा पर क्या है SC के फैसले का मतलब- 10 प्वाइंट । Aligarh Muslim University
PM Modi LIVE: नासिक, महाराष्ट्र में जनसम्बोधन
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी