यह शादी हो रही है राजस्थान के जोधपुर शहर के केतु गांव में। यहां के रहने वाले लालाराम परिवार की ओर से यह शादी करवाई जा रही है।भगवान और पेड़ की इस शादी के लिए बकायदा अलग से गांव में डेकोरेशन किया जा रहा है। शादी के लिए कार्ड छपाए गए हैं और शादी में दूल्हे के परिवार को उपहार सहित अन्य सामान सब कुछ दिया जाएगा।