जोधपुर. आमतौर पर हम सबने अशुभ संकेत या बुरे ग्रह-नक्षत्रों को टालने लड़की का कुत्ते से विवाह या मेंढक-मेंढकी की शादी के किस्से बहुत सुने होंगे, लेकिन राजस्थान में पीपल के पेड़ की शादी का मामला मीडिया की सुर्खियां में है। यह शादी बुद्ध पूर्णिमा यानी 5 मई को रखी गई। मामला जोधपुर से करीब 90 किमी दूर केतु गांव का है। यहां पीपल की शादी के लिए बकायदा कार्ड छपवाए गए हैं। जिनमें पर लिखा गया-पीपल रो ब्याव यानी पीपल की शादी। यह शादी ठीक उसी रीति-रिवाज और हर्ष-उल्लास से होती है जैसे किसी बेटी की।