वायरल हुआ पीपल की शादी का निमंत्रण कार्ड, हैरान करने वाली है इसके पीछे की वजह, देखें दिलचस्प Photos

Published : May 05, 2023, 10:21 AM ISTUpdated : May 05, 2023, 10:25 AM IST

आमतौर पर हम सबने अशुभ संकेत या बुरे ग्रह-नक्षत्रों को टालने लड़की का कुत्ते से विवाह या मेंढक-मेंढकी की शादी के किस्से बहुत सुने होंगे, लेकिन राजस्थान में पीपल के पेड़ की शादी का मामला मीडिया की सुर्खियां में है। 

PREV
110

जोधपुर. आमतौर पर हम सबने अशुभ संकेत या बुरे ग्रह-नक्षत्रों को टालने लड़की का कुत्ते से विवाह या मेंढक-मेंढकी की शादी के किस्से बहुत सुने होंगे, लेकिन राजस्थान में पीपल के पेड़ की शादी का मामला मीडिया की सुर्खियां में है। यह शादी बुद्ध पूर्णिमा यानी 5 मई को रखी गई। मामला जोधपुर से करीब 90 किमी दूर केतु गांव का है। यहां पीपल की शादी के लिए बकायदा कार्ड छपवाए गए हैं। जिनमें पर लिखा गया-पीपल रो ब्याव यानी पीपल की शादी। यह शादी ठीक उसी रीति-रिवाज और हर्ष-उल्लास से होती है जैसे किसी बेटी की।

210

पीपल की शादी केतु गांव के लालाराम कुलरिया परिवार की ओर से कराई गई है। इसमें शामिल होने दूर-दूर से यानी हैदराबाद तक से मेहमान पहुंचे।

310

पीपली का रिश्ता गांव से 3 किमी दूर स्थित एक मंदिर में विराजे ठाकुर जी के साथ कराया गया। बकायदा पंडित को बुलाकर शुभ मूहुर्त निकाला गया था।

410

यह शादी इसलिए भी चर्चा का विषय बनी हुई है, क्योंकि इसमें गांव और बाहर के करीब 500 लोगों का कार्ड बांटे गए। एक रिसेप्शन भी रखा गया।

510

पीपली की विदाई ठीक उसी तरह करने का प्लान बनाया गया था, जैसे किसी बेटी की की जाती है।

610

हुआ यूं था कि जोधपुर शहर के सरस्वती नगर में रहने वाले कुलरिया परिवार के घर में 2017 में गमले में पीपल और पीपली उग आए थे। घर में पीपल के पेड़ शुभ नहीं माने जाते हैं।

710

कुलरिया परिवार ने पीपल के पेड़ों को काटकर फेंकने के बजाय उन्हें ले जाकर अपने गांव में रोप दिया। अब गांव में इनका परिवार पेड़ों को ख्याल रखता है।

810

इन पीपल के पेड़ से कुलरिया परिवार का जैसे गहरा रिश्ता जुड़ चुका है।

910

गांव के बुजुर्ग कहते हैं कि पीपल को भगवान का रूप माना जाता है। गांव का मंदिर 400 साल पुराना माना जाता है।

यह भी पढ़ें-चर्चा में है 55 साल के 'बल्लू राम' की शादी, पहली बार फेसियल कराने पहुंचे सैलून, तो भीड़ लग गई, संत हो चुके थे, बन गए दूल्हा

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories