
Jodhpur News : जोधपुर शहर के लिए शुक्रवार का दिन भावुक कर देने वाला रहा, जब विवेक विहार निवासी 41 वर्षीय विमल कुमार के ब्रेन डेड होने के बाद उनके परिवार ने अंगदान का साहसिक निर्णय लिया। विमल की पत्नी मधु पाल, बेटी और छोटे भाई अनुराग ने दुःख की इस घड़ी में मानवता की मिसाल कायम करते हुए उनके अंगदान की सहमति दी। विमल कुमार एक निजी कंपनी में कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। वे लंबे समय से क्रॉनिक किडनी डिजीज से पीड़ित थे और फरवरी 2025 से नियमित हीमोडायलिसिस पर थे। 8 जून को अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एम्स जोधपुर की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया, जहां सीटी स्कैन में मस्तिष्क में रक्तस्राव पाया गया। उपचार के तमाम प्रयासों के बावजूद 18 जून को उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया।
विमल का दिल अहमदाबाद के सिम्स मारेंगो अस्पताल भेजा गया, जिसके लिए जोधपुर एयरपोर्ट तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। उनका लिवर बाड़मेर निवासी एक युवक को ट्रांसप्लांट किया गया, जबकि दोनों कॉर्निया एम्स जोधपुर में संग्रहित कर लिए गए, ताकि नेत्रहीनों को रोशनी मिल सके।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।