
Jodhpur Shocking News : राजस्थान के जोधपुर जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में एक महिला की जान चली गई और चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। यह हादसा कांकाणी दाता मानसिंह सर्किल के पास उस वक्त हुआ जब सड़क पर दो सांड आपस में भिड़ गए। टक्कर के दौरान सांडों में से एक ने पास में खड़ी पुलिस की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पास में खड़ी महिला को जा टकराया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला सड़क किनारे खड़ी थी तभी अनियंत्रित पुलिस वाहन की चपेट में आ गई। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पुलिस वाहन में सवार चार जवान घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि महिला की मौत सांड की नहीं, बल्कि पुलिस वाहन की लापरवाही से हुई है। ग्रामीणों ने मौके पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और न्याय की मांग की। लूणी थाना अधिकारी हनुवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि मामला गंभीर है और जांच जारी है। प्रारंभिक रिपोर्ट में सामने आया है कि सांडों की लड़ाई के कारण पुलिस वाहन को असंतुलित टक्कर लगी, जिससे यह हादसा हुआ।
घटना के बाद मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है और ग्रामीणों को शांत करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।