
जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर में हुई इस घटना से बच्चों के घर मातम पसर गया। जो बच्चे पढ़ने के लिए स्कूल गए थे, उनकी लाश टुकड़ों में आई तो रो रोकर मां बाप भी बेहाल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर एसपी सहित काफी संख्या में पुलिस बल पहुंचा। आर्मी स्कूल की इस घटना से हर किसी का दिल दहल गया।
स्कूल से घर लौट रहे थे बच्चे
जोधपुर जिले में आज दोपहर में स्कूल से घर लौट रहे बच्चों के पीछे आवारा कुत्ते भोंकने लगे। उनसे बचने के लिए वह रेलवे ट्रैक की तरफ दौड़े, तभी वहां ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। जब तक पायलट ने ट्रेन रोकी तब तक उनके शरीर के टुकड़े कई मीटर तक फैल चुके थे। इस घटना ने पूरे जोधपुर को हिला कर रख दिया है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घटना जोधपुर जिले के बनाड़ कैंट रेलवे स्टेशन की है। मौके पर एसपी अमृता दुहान और अन्य पुलिस अफसर पहुंचे और जांच पड़ताल की।
आर्मी स्कूल में पढ़ते थे बच्चे
प्रारंभिक जांच पड़ताल में सामने आया कि आर्मी स्कूल के बच्चों की छुट्टी दोपहर में हुई थी। स्कूल के नजदीक ही रेलवे स्टेशन है। रेलवे स्टेशन के पास से कई बच्चे पटरियां पार कर दूसरी तरफ जाते हैं। इन्हीं में अन्नया और युवराज भी शामिल थे। युवराज सातवीं कक्षा का छात्र था और अन्या पांचवी क्लास में पढ़ रही थी। रेलवे स्टेशन के नजदीक से गुजरने के दौरान अचानक उनके पीछे आवारा कुत्ते लग गए।
भाई बहन ने लगाई थी दौड़
उनसे बचने के लिए अनन्या और युवराज ने दौड़ लगा दी, लेकिन दोनों बच्चों को ध्यान नहीं रहा कि इस समय पटरियों पर से ट्रेन गुजरने वाली थी। जैसे ही वह पटरियों पर चढ़े वैसे ही ट्रेन की चपेट में आने से दोनों चिथडे़ हो गए। इस घटना के बाद से हर कोई शॉक्ड है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हर कोई हैरान परेशान है कि आखिर इस तरह से कैसे घटना हो सकती है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।