स्कूल की छुट्टी होते ही पीछे पड़े कुत्ते, जान बचाने भागे बच्चों की ट्रेन से कटकर मौत, पटरी पर बिखरे शरीर के टुकड़े

स्कूल की छुट्टी होते ही कुछ बच्चों के पीछे कुत्ते पड़ गए थे। उनसे जान बचाने के लिए बच्चे भागे तो ट्रेन की चपेट में आने से दोनों बच्चों की मौत हो गई। बच्चों के शरीर के टुकड़े पटरी पर यहां वहां बिखर गए थे। ये हादसा देखकर हर कोई हैरान रह गया।

subodh kumar | Published : Jan 19, 2024 12:34 PM IST

जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर में हुई इस घटना से बच्चों के घर मातम पसर गया। जो बच्चे पढ़ने के लिए स्कूल गए थे, उनकी लाश टुकड़ों में आई तो रो रोकर मां बाप भी बेहाल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर एसपी सहित काफी संख्या में पुलिस बल पहुंचा। आर्मी स्कूल की इस घटना से हर किसी का दिल दहल गया।

स्कूल से घर लौट रहे थे बच्चे

Latest Videos

जोधपुर जिले में आज दोपहर में स्कूल से घर लौट रहे बच्चों के पीछे आवारा कुत्ते भोंकने लगे। उनसे बचने के लिए वह रेलवे ट्रैक की तरफ दौड़े, तभी वहां ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।‌ जब तक पायलट ने ट्रेन रोकी तब तक उनके शरीर के टुकड़े कई मीटर तक फैल चुके थे। इस घटना ने पूरे जोधपुर को हिला कर रख दिया है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घटना जोधपुर जिले के बनाड़ कैंट रेलवे स्टेशन की है।‌ मौके पर एसपी अमृता दुहान और अन्य पुलिस अफसर पहुंचे और जांच पड़ताल की।

आर्मी स्कूल में पढ़ते थे बच्चे

प्रारंभिक जांच पड़ताल में सामने आया कि आर्मी स्कूल के बच्चों की छुट्टी दोपहर में हुई थी। स्कूल के नजदीक ही रेलवे स्टेशन है। रेलवे स्टेशन के पास से कई बच्चे पटरियां पार कर दूसरी तरफ जाते हैं। इन्हीं में अन्नया और युवराज भी शामिल थे। युवराज सातवीं कक्षा का छात्र था और अन्या पांचवी क्लास में पढ़ रही थी। रेलवे स्टेशन के नजदीक से गुजरने के दौरान अचानक उनके पीछे आवारा कुत्ते लग गए।

भाई बहन ने लगाई थी दौड़

उनसे बचने के लिए अनन्या और युवराज ने दौड़ लगा दी, लेकिन दोनों बच्चों को ध्यान नहीं रहा कि इस समय पटरियों पर से ट्रेन गुजरने वाली थी। जैसे ही वह पटरियों पर चढ़े वैसे ही ट्रेन की चपेट में आने से दोनों चिथडे़ हो गए। इस घटना के बाद से हर कोई शॉक्ड है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हर कोई हैरान परेशान है कि आखिर इस तरह से कैसे घटना हो सकती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Vinesh Phogat ने छोड़ दी रेलवे की नौकरी, जानिए क्या है आगे का प्लान । Bajrang Punia
Hartalika Teej 2024 Vrat Niyam: हरतालिका तीज व्रत में भूलकर भी न करें ये 4 गलतियां, जानें नियम
कोलकाता केस: लेडी डॉक्टर रेप मर्डर में कौन-कौन गुनहगार, आखिर कब पूरी होगी जांच?
Amit Shah LIVE | गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू के पलौरा में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया
Ganesh Chaturthi 2024: देखें लालबागचा राजा की मंत्रमुग्ध कर देने वाली पहली झलक | LaLbaugcha Raja