राजस्थान में एक पत्नी अपने पति के साथ घूमने गई तो वहीं से उसने अपनी सहेली को फोन लगाकर ये पूछ लिया कि बोल तेरे लिये क्या लाऊं। इसके बाद पुलिस दनादन मौके पर पहुंची और उसके पति को उठाकर ले गई।
जोधपुर. राजस्थान की ये खबर बेहद ही चौंकाने वाली है। पत्नी की एक गलती से पति को पुलिस ले गई। पति ने पुलिस से बचने के लिए तीन साल में दर्जनों बार हुलिया बदला, सिम बदले, फोन बदले..... लेकिन पत्नी के एक कॉल ने पति को मरवा दिया। पति 65 हजार का इनामी था और पुलिस उसे तीन साल से तलाश रही थी।
3 साल से फरार सांवरिया
दरअसल जोधपुर से तीन साल पहले फरार हुए सांवरिया उर्फ सांवर लाल, उर्फ बंशीधर..... । को पुलिस तलाश रही थी। वह छोटा मोटा वाहन चोर था लेकिन बाद में ड्रग्स का बड़ा तस्कर बन गया। उस पर इनाम की राशी बढ़ती चलती गई और हाल ही में उस पर 65 हजार का इनाम घोषित हुआ। वह तीन साल से हुलिया और नाम बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था। लेकिन इस बीच अपनी पत्नी के संपर्क में भी था।
सहेली को फोन करके बोली पत्नी
कुछ दिन पहले वह अपनी पत्नी और परिवार के साथ चुपचाप गुजरात घूमने गया। उसने कहा कि सभी के फोन स्वीच ऑफ कर लेना, परिवार के लोगों ने फोन स्वीच ऑफ कर लिए। लेकिन पत्नी ने चुपके से जोधपुर में रहने वाली अपनी सहेली को फोन कर दिया। उससे कहा कि.... द्वारिका आई हूं घुमने, बोल तेरे लिए क्या लाउं.....। सहेली ने कहा कि अकेली कैसे चली गई इतनी दूर.... तस्करी की पत्नी ने कहा पति और परिवार साथ हैं। सहेली ने कहा कि आराम से घूम लो।
यह भी पढ़ें : B.Tech की छात्रा ने इंदौर में लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखी आत्महत्या करने की वजह
सीधे द्वारका पहुंच गई पुलिस
इस फोन कॉल को पुलिस ट्रेक कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली। जोधपुर और बाड़मेर जिले से पुलिस की गाड़ियां सीधे द्वारिका पहुंची और वहां से तस्कर को अरेस्ट कर लिया। पत्नी खूब रोई, लेकिन पति को पुलिस ने नहीं बक्शा। उस पर जोधपुर और बाडमेर जिले में कई केस दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें : महिला कांस्टेबल मुसीबत में फंसी, पुलिस अफसर ने अब मांग लिया डेथ सार्टिफिकेट